रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा आज परिषद हाल में लोक कल्याण मेला एवं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर में सक्रिय विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और दुकानों को लगाया गया, जिन्हें स्थानीय नागरिकों और अतिथियों ने खूब सराहा।
समूहों की दुकानों का अवलोकन

मेले में बुलंदी समूह ने रुई की बत्ती, कल्याणी आजीविका स्वयं सहायता समूह ने चाय पत्ती, यस आजीविका स्वयं सहायता समूह ने गरम मसाला एवं पिसे मसाले, आपूर्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह ने आकर्षक ज्वेलरी और मंत्र स्मृति स्वयं सहायता समूह ने मिट्टी के दीपक व झाड़ू की दुकानें लगाईं। इन दुकानों के उत्पादों को न केवल देखा गया, बल्कि उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी भी की।
शुभारंभ एवं प्रशिक्षण

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिटी मिशन मैनेजर ऋषभ साहू एवं ऋषभ जोशी ने समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी उपस्थित अतिथियों को दी।
इसके साथ ही, मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता, स्वच्छता और पैकेजिंग के महत्व पर विस्तार से बताया गया।
विशेष उपस्थिति एवं सराहना

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. प्रशांत जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक नागर, गोल्डन कैरी स्कूल संचालक देवेंद्र अजमेरा, वरिष्ठ भाजपा युवा नेता सुरेंद्र चौकसे सहित परिषद के पार्षदगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने समूहों की महिला सदस्यों के कार्य की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
40