रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी/बामोरकला | भारत की तप और साधना परंपरा ने एक बार फिर विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। जैन साध्वी परंपरा की परम तपस्विनी, गणिनी आर्यिका रत्न कालकाश्री विज्ञानमति माताजी को उनकी अनुपम तपश्चर्या और अद्भुत उपवास साधना के लिए यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ‘अद्वितीय तपस्विनी’ की उपाधि से अलंकृत किया है।
आर्यिका विज्ञानमति माताजी, आचार्य श्री ज्ञान सागर जी की परंपरा में आचार्य कल्प श्री विवेक सागर जी महाराज की शिष्या एवं आचार्य श्री समय सागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या हैं। माताजी के दिव्य सानिध्य में राजस्थान के परतापुर में पर्वराज पर्युषण पर्व पर तप और साधना का ऐसा विराट दृश्य उपस्थित हुआ, जिसने पूरी दुनिया को चकित कर दिया।
माताजी के मार्गदर्शन में –
-
2 साधकों ने 32 निर्जल उपवास,
-
46 साधकों ने 16 उपवास,
-
190 श्रद्धालुओं ने 10 उपवास,
-
40 ने 5 उपवास,
-
और 400 से अधिक लोगों ने एक-एक उपवास का संकल्प लिया।
एक ही स्थान पर हुए इन तपों की कुल संख्या लगभग 3300 उपवास रही, जो अपने आप में अद्वितीय और प्रेरणादायक घटना है। यह साधना न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमाण है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति का भी जीवंत परिचय है।
‘अद्वितीय तपस्विनी’ की उपाधि इसीलिए माताजी को प्रदान की गई है क्योंकि उन्होंने तप की कठिनतम परंपरा को जीवित रखते हुए आज के समाज में असंभव प्रतीत होने वाले व्रत-संयम को संभव बनाया।
जैन समाज बामौर कलां अध्यक्ष कीर्ति जैन ने इस गौरवशाली क्षण को “भारत की आध्यात्मिक और श्रमण संस्कृति का वैश्विक सम्मान” बताया।
उल्लेखनीय है कि आर्यिका विज्ञानमति माताजी का मंगल चातुर्मास वर्ष 2009 में बामौर कलां में हुआ था, जिसे धर्म प्रभावना के क्षेत्र में ऐतिहासिक माना गया। माताजी को ‘सबसे कठिन चर्या बाली साध्वी’ भी माना जाता है।
आज यह अलंकरण न केवल माताजी के तप की स्वीकृति है, बल्कि भारत के उन सभी साधकों के लिए प्रेरणा है, जो धर्म, संयम और तप को जीवन का आधार मानते हैं। माताजी की इस उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित और अभिभूत है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
146