युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय राजपूत ने किया प्रदेश महामंत्री चंद्र भूषण सिंह बुंदेला का स्वागत

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय राजपूत के नेतृत्व में सोमवार को सिवनी दौरे पर पहुंचे प्रदेश महामंत्री चंद्र भूषण सिंह बुंदेला ‘गुड्डू राजा’ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने बुंदेला का फूल मालाओं से अभिनंदन कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश मीना, बृजेश ठाकुर, पूर्व पार्षद वीरेंद्र मीना, ब्लॉक महामंत्री दसरथ मीना, सरपंच राजू मेहरा, कमल शर्मा, बबलू चोरे, फरीद खान, गोवर्धन राजपूत, मनीष मालवीय, पूर्व पार्षद सुनील मालवीय, वार्ड अध्यक्ष दिनेश राय, शैलेन्द्र चौधरी, दीपक पाटिल, युवा नेता यासीन खान, आकाश राजपूत, निखिल सिंह, विक्की, रवि मालवीय, अमन विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बुंदेला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले समय में संगठन को मजबूत बनाने में हर युवा की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी चुनाव में पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय राजपूत ने कहा कि मंडीदीप की धरती पर बुंदेला का आगमन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। उनके मार्गदर्शन से स्थानीय संगठन और अधिक सक्रिय होकर युवाओं की आवाज़ बुलंद करेगा।

कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाकर अपना जोश व समर्थन प्रदर्शित किया।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!