रिपोर्ट – राजू अतुलकर
तमिलनाडु | राज्य के डिंडीगुल में वॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 71वीं सीनियर एवं 44वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज़ 25 सितंबर से हो गया है। 28 सितंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर की नामचीन टीमें अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएँगी।
मध्यप्रदेश की पुरुष, महिला और सब-जूनियर बालक-बालिका टीमें इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में शिरकत करने डिंडीगुल पहुँच चुकी हैं।
राज्य के खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास और तैयारी के बाद इस राष्ट्रीय मंच पर कदम रखा है।
मध्यप्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव योगेश कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन तैयारी की है और इस बार प्रदेश की टीम निश्चित रूप से दमदार प्रदर्शन करेगी।
भोपाल व रायसेन के खिलाड़ियों का चयन
भोपाल जिले से सलोनी शर्मा और आयुषी चौहान ने सब-जूनियर बालिका वर्ग में जगह बनाई है।
रायसेन जिले से भावेश मीणा का चयन हुआ है, जो बालक वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शुभकामनाओं की बौछार
जिला रायसेन बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सोनी ,अरविंद जैन, जीवन सिंह पाल, पवन श्रीवास, मोंटी शुक्ला खेल प्रशिक्षक व वी. जे. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रिजवान अलि,विराट मिश्रा आदि ने सभी खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।
सभी का कहना है कि ये खिलाड़ी अपने दमखम से प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
उम्मीदों का केंद्र
खेलप्रेमियों को विश्वास है कि इस बार मध्यप्रदेश की टीमें अपने प्रदर्शन से नई ऊँचाइयाँ छुएँगी और राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज कर राज्य की झोली में सम्मान लाएँगी।
प्रतियोगिता का समापन 28 सितंबर को होगा, जहाँ विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
83