रिपोर्ट – कमलेश मीणा
भोपाल | महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने शनिवार को राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रह रहे बच्चों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी शिक्षा, भोजन, आवास और मनोरंजन से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
सुश्री भूरिया ने बच्चों से बातचीत कर उनकी दिनचर्या को समझने की कोशिश की। बच्चों ने खुलकर अपनी पसंद-नापसंद और सुविधाओं की जानकारी मंत्री को दी। बच्चों की आत्मीयता से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि बच्चों के भावनात्मक और मानसिक विकास का भी पूरा ध्यान रखना है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संयुक्त संचालक श्रीमती नकीजहां कुरैशी और बाल निकेतन अधीक्षक हरिओम शर्मा को निर्देशित किया कि बच्चों के आवास, पोषण, शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुश्री भूरिया ने बाल निकेतन के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रहने के कक्ष, इंडोर गेम्स हॉल, ऑडिटोरियम सहित अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और संतोष जताया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसे मंत्री ने खूब सराहा और बच्चों की हौसला-अफजाई की।
निरीक्षण के दौरान बच्चों ने मंत्री से अनुरोध किया कि उन्हें किसी पर्यटन स्थल पर घुमाने की व्यवस्था की जाए। बच्चों की यह इच्छा सुनते ही सुश्री भूरिया ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बाल निकेतन में अनाथ, निराश्रित और परित्यक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से प्रवेश देकर उन्हें आवास, भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। संस्था इन बच्चों के पुनर्वास और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
80