✍️ रिपोर्ट – पंडित अशोक तिवारी
मंडीदीप (रायसेन) | सतलापुर क्षेत्र में रविवार शाम हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पिपरिया लोरका गांव के पास कलियासोत नदी के पुल पर बाइक सहित बह गए 22 वर्षीय युवक छोटू मेहरा का शव हादसे के तीसरे दिन मंगलवार सुबह मिला।

लगातार तीन दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद SDRF (State Disaster Response Force), होमगार्ड और सतलापुर पुलिस की टीम को सुबह करीब 8 बजे शव मिला। खोजी दल ने लाश को घटना स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर कलियासोत और बेतवा नदी के संगम क्षेत्र में बरामद किया।
इनके अथक प्रयासों से मिली सफलता
एसडीओपी शीला सुराणा ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस कठिन अभियान में एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव, तहसीलदार हेमंत शर्मा, राजस्व निरीक्षक के.के. बालापुरे, पटवारी प्रदीप नागर समेत प्रशासनिक अमला लगातार सक्रिय रहा।
-
पुल पार करने की जिद बनी जानलेवा
-
72 घंटे बाद खत्म हुआ सर्च ऑपरेशन
-
बेतवा-कलियासोत संगम से मिला शव
-
SDRF और पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू
-
प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील
-
बरसाती पुलों पर बहते पानी से बचें, सबक बना हादसा
रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के एएसआई गोपाल गौर और जवान विजय कुमार, राजेश मिश्रा, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र चिराढ, सियाराम, सुरेश ठाकुर, रामपाल शिवशंकर, गोपाल सिंह और लक्ष्मण सहित कई अधिकारी-कर्मचारी जुटे रहे। तीन दिन तक लगातार पानी और तेज बहाव से जूझते हुए उन्होंने अंततः युवक का शव ढूंढ निकाला।
जिद ने ले ली जिंदगी
गांव के लोगों ने बताया कि छोटू को पुल पार करने से मना किया गया था, लेकिन उसने जोखिम उठाने की जिद की। इस जिद ने न केवल उसकी जिंदगी छीन ली, बल्कि पूरे परिवार को गहरे शोक और पीड़ा में डुबो दिया।
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि बरसात के दिनों में पुल-पुलियों पर बहते पानी को पार करना मौत को न्यौता देने जैसा होता है। छोटू की यह भूल अब पूरे इलाके के लिए चेतावनी बन गई है।
सबक और सावधानी
यह हादसा स्पष्ट संदेश देता है कि लापरवाही और जिद जानलेवा साबित हो सकती है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में नदियों और पुल-पुलियों पर बहते पानी को पार करने की कोशिश न करें। सावधानी ही सुरक्षा का सबसे बड़ा मंत्र है।
इनका कहना…
“हादसे में बह गए युवक का शव हमारी टीम को मंगलवार सुबह करीब 8 बजे कलियासोत और बेतवा नदी के संगम क्षेत्र से बरामद हुआ है। SDRF, होमगार्ड और सतलापुर थाना पुलिस लगातार तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। शव को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।”
शीला सुराणा, एसडीओपी, ओबेदुल्लागंज
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: PANKAJ JAIN
पत्रकारिता में 2009 से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। "दैनिक अग्निबाण" में लंबी पारी के बाद "SCN NEWS" सहित कई संस्थानों में न्यूज़ डेस्क का नेतृत्व किया। वर्तमान में सा. "क्राइम अगेंस्ट न्यूज", दैनिक "तेजस रिपोर्टर" और कई डिजिटल प्लेटफार्म के संपादकीय प्रमुख हैं। सामाजिक सरोकारों, विशेषकर हाशिए पर खड़े वर्ग और अन्याय के मुद्दों पर लेखन में विशेष रुचि रखते हैं। इसके साथ ही "जिनोदय" और "पंकज का पंच" जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के निदेशक हैं, जो जनचेतना और वैचारिक संवाद को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।
703