भोपाल | प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा गोवंशीय मांस पर जीएसटी हटाने के फैसले को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस 26 और 27 सितंबर को पूरे मध्यप्रदेश में विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिला स्तर से लेकर नगर पालिका तक पार्टी जनता को बताएगी कि बीते आठ सालों से जीएसटी के नाम पर लूट मचाई गई और अब गोमांस पर जीरो टैक्स लगाकर क्या संदेश दिया जा रहा है।

पटवारी ने कहा—
“कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर गाय नहीं कटने देगी और गोमांस का निर्यात नहीं होने देगी। हम गोशालाओं का दौरा करेंगे, सड़क पर बेसहारा गौमाताओं को घेरकर कलेक्टर दफ्तर ले जाएंगे और भाजपा सरकार की दोहरी नीति का पर्दाफाश करेंगे।”
“गाय की पूजा सिर्फ वोट के लिए”
पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गाय की पूजा सिर्फ वोट लेने के लिए करते हैं। बीजेपी गाय का क़त्ल कराती है, जबकि दुनिया में सबसे ज्यादा गोमांस का निर्यात भारत से हो रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ गोमांस एक्सपोर्ट किया है, तो इसका जिम्मेदार कौन है?

“मप्र में माफियाओं की सरकार” –जीतू पटवारी
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज आम जनता के बीच यह चर्चा है कि प्रदेश में माफियाओं की सरकार चल रही है। वल्लभ भवन की पांचवीं मंज़िल पर माफिया बैठते हैं और फैसले होते हैं। भाजपा सिर्फ दिखावे के लिए गाय की बात करती है, लेकिन असलियत में गोरक्षक बनने का नाटक करती है।
कांग्रेस का ऐलान –
26 सितंबर को जिला स्तर पर बाजारों में कांग्रेस कार्यकर्ता जीएसटी की लूट का खुलासा करेंगे।
27 सितंबर को छोटे कस्बों से लेकर नगर परिषद और नगर पालिका स्तर तक आंदोलन होगा।
नकली गोभक्तों का चेहरा जनता के सामने लाया जाएगा।
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को ‘गौभक्त’ बताते हैं, लेकिन गोमांस पर टैक्स हटाना क्या संदेश देता है? “मुख्यमंत्री के मुंह से इस पर एक शब्द भी नहीं निकला।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
88