रिपोर्ट – राजू अतुलकर
सलकनपुर (सीहोर) | विजासेन माता का शक्ति धाम सलकनपुर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। नवरात्रि जैसे अवसरों पर यहां लाखों श्रद्धालु कठिन चढ़ाई चढ़कर मां के दर्शन के लिए उमड़ते हैं। प्रदेश सरकार ने इसे उज्जैन की तर्ज पर सलकनपुर लोकधाम बनाने का खाका भी तैयार कर लिया है। लेकिन अमावस्या की रात इस पवित्र धाम की तस्वीर ने प्रशासन और ट्रस्ट की गंभीर लापरवाही को बेनकाब कर दिया।
मुख्य गेट से लेकर मंदिर तक जगह-जगह गंदगी का अंबार, कीचड़ और जलभराव देखने को मिला। श्रद्धालुओं को अधूरी सड़क और दलदल जैसे रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। इससे बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालु सवाल उठा रहे हैं कि करोड़ों रुपए का सालाना चढ़ावा ट्रस्ट को मिलता है, लेकिन इसका उपयोग आखिर कहां हो रहा है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है, सफाई और मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। तीर्थ क्षेत्र में ऐसे हालात होना आस्था के साथ खिलवाड़ है। जब सरकार यहां विशाल लोकधाम बनाने का दावा कर रही है, तो बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया न होना बेहद शर्मनाक है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहक्षेत्र होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी रहना प्रशासनिक उदासीनता की पराकाष्ठा है। श्रद्धालु मानते हैं कि इस लापरवाही के लिए शासन, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट तीनों बराबर जिम्मेदार हैं।
श्रद्धालुओं का आरोप
दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है, लेकिन स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था न के बराबर है।
बरसात के मौसम में कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी है।
मुख्य गेट पर जलभराव से आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है।
सफाई के नाम पर हर साल खानापूर्ति होती है, लेकिन जमीनी हालात नहीं बदलते।
सवालों के घेरे में प्रशासन
सरकार की योजनाओं और घोषणाओं के बावजूद सलकनपुर धाम की दुर्दशा इस बात का प्रमाण है कि व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित है। जब श्रद्धालु लाखों की संख्या में यहां आते हैं, तो उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने, अधूरा सड़क निर्माण पूरा कराने और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
631