✍️ रिपोर्ट : सौरभ जैन
मंडीदीप | मंगलवार प्रातः 7:30 बजे आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्याएँ — गुरु माँ विज्ञा श्री माताजी, आर्यिका ज्ञेयक श्री माताजी एवं क्षुल्लिका विज्ञप्ति श्री माताजी का मंडीदीप में मंगल प्रवेश हुआ।
आर्यिका संघ की अगवानी समाजजनों ने कलियासोत ब्रिज पर बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया। ढोल-नगाड़ों, मंगलगीतों और जयकारों के बीच धर्मप्रेमियों ने माताजियों की अगवानी की और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
आर्यिका संघ कलियासोत पुल से होते हुए ग्रेफाइट स्कूल, नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुँचा, जहां समाजजनों ने दर्शन व वंदन कर धर्मलाभ अर्जित किया। इसके पश्चात संघ शनिवार बाजार स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुँचा।
फिलहाल संत निवास में आर्यिका संघ विराजमान हैं, जहाँ सुबह करीब 10 बजे आहारचर्या संपन्न हुई।
समाजजनों ने इस अवसर को दुर्लभ और पुण्यकारी बताते हुए कहा कि मंडीदीप की धरती पर आर्यिका संघ का आगमन नगर के लिए सौभाग्य का प्रतीक है।
मुनि सेवा समिति अध्यक्ष विनोद कुमार जैन (RNG), अशोक जैन (मेडिकल), पंकज जैन (पत्रकार), नीलेश जैन (राजदीप), नेविन जैन, सौरभ जैन, महावीर जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Tejas Reporter
129