रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गति देने और बुनियादी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए पिछोर जनपद पंचायत में दो बड़ी पहलें सामने आई हैं। एक ओर चरखा आदिवासी बस्ती में रविवार रात आयोजित विशेष जन चौपाल में प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आवास योजना को समय सीमा में पूरा कराने का संकल्प लिया, वहीं दूसरी ओर पटसैरा पंचायत में सोमवार को आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
चरखा बस्ती में जन चौपाल
जन चौपाल में प्रशासन ने न केवल ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं बल्कि उनका मौके पर समाधान भी किया।
अधूरे मकानों को पूरा कराने के लिए गांव से ही एक दर्जन से अधिक लोगों को “जनमन आवास प्रेरक” बनाया गया।
इन प्रेरकों को किट देकर जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने समाज को प्रेरित करें ताकि मकान समय पर पूरे हों।
ग्रामीणों ने 10 दिन में घर पूरे करने का भरोसा दिलाया और भगवान बिरसा मुंडा की शपथ ली।
चौपाल में दो नए बीपीएल कार्ड जारी किए गए, 23 जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए गए और नामांतरण की समस्याओं पर तत्काल निर्देश जारी किए गए।
पीडीएस राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर सेल्समैन को चेतावनी दी गई।
इस मौके पर पिछोर एसडीएम ममता शाक्य, तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर, जनपद सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया और नोडल अधिकारी विवेक लोधी मौजूद रहे।
पटसैरा में आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ
अगले दिन सोमवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर एसडीएम ममता शाक्य ने ग्राम पंचायत पटसैरा में आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया और ग्रामीणों को अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
ग्राम पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी ने बताया कि “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग को शत-प्रतिशत सेचुरेट करने का लक्ष्य है।
पहले दिन ग्राम भ्रमण, समूह चर्चा, सहभागी मूल्यांकन, रैली और दीवार लेखन जैसे कार्यक्रम होंगे।
दूसरे दिन संसाधनों का मानचित्रण, गैप एनालिसिस और ग्राम विजन प्लान-2030 तैयार होगा।
तीसरे दिन स्थानीय भाषा में ग्राम कार्य पुस्तिका और विभागवार कार्ययोजना तैयार होगी, जिसे 2 अक्टूबर की ग्रामसभा में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत सरपंच उर्मिला यादव, नोडल अधिकारी रामपाल सिंह बघेल, मास्टर ट्रेनर सतेंद्र झां व राधिका वल्लभ भार्गव, शिक्षक सुनील गुप्ता, ग्राम रोजगार सहायक बृजेश झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आदिवासी विकास की दिशा में कदम
इन दोनों पहलों के जरिए प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब योजनाओं को केवल कागज पर नहीं बल्कि जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी भी स्थानीय समुदाय को सौंपी जा रही है। जन चौपाल से लेकर आदि सेवा केन्द्र तक, आदिवासी समाज की भागीदारी को केंद्र में रखा गया है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
312