रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर आज बामौरकलां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन, नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं दुर्गा समिति/गरबा आयोजक शामिल हुए। बैठक में सौहार्द एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने पर जोर दिया गया तथा आयोजकों को सुरक्षा एवं व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना केवल परंपरागत स्थलों पर ही की जाएगी। किसी भी नए या विवादित स्थल पर प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह झांकी एवं चल समारोह पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएंगे, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो।
प्रशासन ने आयोजकों से यह भी अपेक्षा जताई कि चल समारोह और पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं समय-सीमा के अनुसार ही किया जाए।
अग्नि सुरक्षा पर विशेष ध्यान
बैठक में कहा गया कि पूजा-अर्चना के दौरान दीपक और अगरबत्ती का उपयोग होता है, जिससे आगजनी की आशंका रहती है। इसलिए आयोजकों को निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थल पर अग्निशामक यंत्र, रेत और पानी का पर्याप्त भंडारण अनिवार्य रूप से करें।
बिजली सुरक्षा के लिए हिदायतें
अक्सर पंडालों में खुली वायरिंग एवं असुरक्षित कनेक्शन से शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएँ होती हैं। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सभी बिजली उपकरणों का परीक्षण योग्य मैकेनिक से कराया जाए तथा किसी भी परिस्थिति में खुले तारों का प्रयोग न हो।
निगरानी व्यवस्था अनिवार्य

आयोजकों को निर्देश दिया गया कि आयोजन स्थल पर 10-15 पेज की नोटबुक रखें, जिस पर बीट प्रभारी निरीक्षण के समय अपनी टीप अंकित कर सकें। साथ ही प्रतिमाओं को खुले में न रखकर सुरक्षित टेंट और बैरिकेडिंग से घेरा जाए।
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य
निर्देश दिए गए कि दिन और रात दोनों समय आयोजन स्थल पर समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहें। यदि संभव हो तो कार्यकर्ताओं के नाम की सूची सूचना-पट्ट पर लगाई जाए।
गरबा-डांडिया आयोजनों के लिए विशेष निर्देश
गरबा-डांडिया आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, निजी सुरक्षा गार्ड एवं वॉलंटियर्स की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें।
सौहार्द और सहयोग पर बल
बैठक में यह भी कहा गया कि सभी आयोजन आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना के साथ संपन्न हों। आयोजकों से अपेक्षा की गई कि वे पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दें ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके और पर्व शांति एवं आनंदमय वातावरण में सम्पन्न हो।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
570