भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में, भोपाल में “नमो मैराथन” का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस मैराथन को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़े’ का हिस्सा है।

कार्यक्रम के दौरान, युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष वीडियो संदेश दिखाया गया, जिसमें उन्होंने नशे से दूर रहने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि ड्रग्स का सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इसके सेवन से आतंकवादियों को भी फंडिंग मिलती है, जिससे देश को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को प्रेम करने वाले हर नागरिक को ऐसे तत्वों से दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज प्रदेश के कई शहरों जैसे इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, रतलाम और उज्जैन में भी युवा इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसमें युवाओं का स्वस्थ और मजबूत होना बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर और अन्य विधायक भी मौजूद थे।

खेल मंत्रालय के प्रयासों से मध्यप्रदेश में खेल उपलब्धियों में वृद्धि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पोस्ट में लिखा कि बदलते समय में भारत अपनी एक नई पहचान बना रहा है, चाहे वह क्रिकेट हो, ओलंपिक हो या एशियाई खेल। इस प्रगति में मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं है। प्रदेश का खेल मंत्रालय राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप अब मध्यप्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक सहित हर खेल प्रतियोगिता में अपनी जगह बना रहे हैं। यह भारत के बढ़ते वैश्विक कद और देश के भीतर खेलों को मिल रहे प्रोत्साहन का एक और उदाहरण है।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
69