मंडीदीप, रायसेन | मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अनन्या पैकेजिंग इंडस्ट्रीज में अचानक आग भड़क उठी। गद्दे बनाने वाली इस फैक्ट्री से थोड़ी ही देर में धुएं का घना बादल आसमान तक फैल गया।
सूचना मिलते ही मंडीदीप और आसपास के क्षेत्रों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक फैक्ट्री परिसर में रखा भारी मात्रा में सामान आग की चपेट में आकर जल गया है। इस घटना से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
अनन्या पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के मालिक राजीव अग्रवाल इस समय हैदराबाद में हैं। उन्होंने तेजस रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली है और वे लगातार हालात की जानकारी ले रहे हैं।
ऑल इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ऑफ मंडीदीप के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की इस फैक्ट्री में आग इतनी भयावह है कि इसे बुझाने के लिए मंडीदीप फायर स्टेशन की कई दमकल गाड़ियां लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। इसके अलावा वर्धमान, पारले, दावत, हर्ष, लुपिन, एरिस्टो और HEG इत्यादि निजी क्षेत्र की कंपनियों की दमकलें भी निरंतर आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रशांत जैन ने बताया कि 5 दमकलें भोपाल से भी बुलाई गई हैं।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर श्रीवास्तव-एसडीएम, शीला सुराना-एसडीओपी, दोनों थानों के नगर निरीक्षक और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई, वहीं पुलिस ने एहतियातन इलाके को घेरकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर किया है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
ख़बर अपडेट की जा रही है…!
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
445