भोपाल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर 2025 को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक अमित इवने ने स्वेच्छा से रक्तदान कर और गोपीनाथ ने सक्रिय सहभागिता कर समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे–
-
डॉ. अनंत कुमार सक्सेना (कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल)
-
मनोज कुमार अग्निहोत्री (राज्य एनएसएस अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र.)
-
राहुल सिंह परिहार (ईटीआई परीक्षक, बीयू)
सभी गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा सिंह ने स्वयंसेवकों की समाज सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि —
“युवा पीढ़ी का यह योगदान राष्ट्र और समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
70