धार्मिक यात्रा का शुभारंभ : भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने श्रद्धालुओं को किया विदा

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
औबेदुल्लागंज | नगर में कल का दिन धार्मिक आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहा। यहां से एक विशेष बस यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें 50 श्रद्धालु यात्री अनेक पवित्र स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए। इस अवसर पर वातावरण भक्ति गीतों, जयकारों और आत्मीय मिलन से गूंज उठा।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को जैन तीर्थ स्थलों एवं ऐतिहासिक पावन धामों का दर्शन कराना है, जिससे उनके जीवन में धार्मिकता, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो। यात्रा का पहला पड़ाव मुक्तागिर रहेगा, जिसके पश्चात् श्रद्धालु भातकुली, कारंजा, वासिम, अंतरिक्ष पार्श्वनाथ, शिरपुर, कचनेर, पैठन, नेमगिरि और जिंतूर जैसे दिव्य तीर्थस्थलों पर पहुंचकर दर्शन करेंगे।
यात्रा के आयोजकों ने बताया कि यह केवल एक सामान्य बस यात्रा नहीं है, बल्कि भक्ति, साधना और धर्म से जुड़ने का एक अद्भुत अवसर है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने समय का उपयोग धार्मिक पाठ, भजन-कीर्तन और आपसी संवाद में करेंगे, जिससे उनका अनुभव और भी आध्यात्मिक बन सके।
वापसी पर भी मिलेगा संत सान्निध्य
यात्रा केवल एक तरफा नहीं है, बल्कि लौटते समय भी श्रद्धालुओं को पावन स्थलों का लाभ मिलेगा। वापसी में यह यात्रा सनावद पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु मुनि श्री साध्य सागर जी एवं मुनि श्री विश्व सूर्य सागर जी के सान्निध्य में धर्मोपदेश सुनेंगे। इसके अतिरिक्त सिद्धवरकूट और खातेगांव में भी यह यात्रा पहुंचेगी, जहां मुनि श्री निराकुल सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इन स्थलों पर रुककर श्रद्धालु न केवल दर्शन करेंगे, बल्कि धर्मगुरुओं के उपदेशों से जीवन के लिए मार्गदर्शन भी लेंगे। आयोजकों का कहना है कि इस तरह की यात्राएँ धर्म और समाज दोनों के लिए कल्याणकारी होती हैं।
श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत
शुभारंभ अवसर पर यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं का माला पहनाकर और मंगल गीतों के साथ स्वागत किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से कलश थामकर मंगल गीत गाए और शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित जनों ने यात्रियों को शुभाशीष देकर उनके मंगलमय जीवन और सुरक्षित यात्रा की कामना की।
कार्यक्रम में रविंद्र विजय, नरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। उन्होंने इस यात्रा को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे भक्ति और आध्यात्मिकता का संगम करार दिया।
विधायक सुरेंद्र पटवा ने दी शुभकामनाएं 

इस आयोजन की विशेषता यह रही कि भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा स्वयं श्रद्धालुओं को विदा करने पहुंचे। उन्होंने सभी यात्रियों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें धर्ममय जीवन की प्रेरणा दी। विधायक पटवा ने कहा कि ऐसी यात्राएँ व्यक्ति को न केवल धर्म से जोड़ती हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को भी प्रगाढ़ करती हैं।
उन्होंने यात्रियों को विदा करते हुए उनके उज्ज्वल जीवन और आध्यात्मिक उन्नति की शुभकामनाएँ दीं। श्रद्धालु भी विधायक के इस स्नेहपूर्ण भाव से गदगद दिखाई दिए और उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप विधायक जी का आभार व्यक्त किया।
धार्मिक वातावरण से सराबोर हुआ नगर
इस अवसर पर ओबेदुल्लागंज का वातावरण पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा हुआ नजर आया। मुख्य चौक से लेकर यात्रा स्थल तक श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की भीड़ जुटी रही। हर कोई यात्रा का हिस्सा बनने और इसे देखने के लिए उत्साहित था।
समापन में आयोजकों ने कहा कि इस यात्रा का मकसद श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव देना है। निश्चित ही यह यात्रा श्रद्धालुओं के जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आएगी।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!