भोपाल | देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन उत्साह और सेवा भाव के साथ मनाया गया। कहीं रक्तदान शिविर लगे, कहीं गरीबों को भोजन वितरित किया गया हर जगह उनके जन्मदिन पर लोगों में जोश और उत्साह नज़र आया। इसी कड़ी में भोपाल में माँ कर्मा धाम सेवा समिति एवं नमो नमो मोर्चा बरखेड़ा पठानी के संयुक्त तत्वावधान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वां जन्मदिन को सेवा और संस्कार के रूप में मनाया गया।
75 पौधों का रोपण, 75 किलो फल का वितरण
भोपाल में इस अवसर पर 75 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, साथ ही 75 किलो फल-फ्रूट का वितरण कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं मप्र सरकार की मंत्री कृष्णा गौर, अध्यक्षता की विजय हटवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, नमो नमो मोर्चा) ने, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुलाब गोल्हानी, एड. पुरुषोत्तम गुप्ता, पार्षद नीरज सिंह, सत्येंद्र साहू, योगेश साहू, जया साहू, अंजू दीदी (ब्रह्माकुमारी आश्रम) सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे।

पर्यावरण और सेवा का संदेश
कृष्णा गौर ने कहा – “प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत का नाम विश्व पटल पर ऊँचाई पर पहुंचाया है, आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है।”
वहीं विजय हटवार ने नमो नमो मोर्चा भारत की ओर से शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है।”
सत्येंद्र साहू ने संबोधन में कहा कि “मोदी जी ने सुई से लेकर राफेल तक ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत को साकार कर दिखाया है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था और आत्मविश्वास दोनों मजबूत हुए हैं।”
समाजसेवा और एकता की मिसाल
इस गरिमामय आयोजन के दौरान गणेशराम साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येंद्र साहू ने किया। अंत में शंभूदयाल साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संतोष राज, मुकेश साहू, दीपक साहू, जगदीश साहू, विमल साहू, गिरीश बंटी साहू, रवि साहू, कृष्णा मेहरा, महेश मालवीय, लखन मेहरा, कैलाश साहू, बी.एस. साहू, जितेंद्र साहू, राजेश पी. आज़ाद, हरीश साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्तियाँ और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
77