रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिक्षा व्यवस्था में सुधार और विद्यार्थियों की समस्याओं को नजदीक से जानने के उद्देश्य से जिला शिक्षा समिति शिवपुरी के उपाध्यक्ष अमित पड़रिया ने मंगलवार दोपहर 1 बजे शासकीय हाई स्कूल अछरोनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल की गई और विद्यार्थियों से सीधे संवाद भी किया गया।
निरीक्षण के समय विद्यालय के प्राचार्य पंकज मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। बताया गया कि वे किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके। वहीं, एक अन्य शिक्षक पवन कुमार जैन पिछोर गए हुए थे। इसके बावजूद विद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहा था। कक्षाओं में उपस्थित होकर शिक्षक श्री सियाराम अहिरवार, जितेंद्र कुमार जैन और श्रीमती आकांक्षा खरे विद्यार्थियों को पढ़ाते हुए पाए गए। वहीं, विद्यालय में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक भी समय पर मौजूद रहे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष पड़रिया ने विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद स्थापित किया। इस संवाद में विद्यार्थियों ने खुलकर अपनी बातें रखीं और उपाध्यक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बड़े ही उत्साहपूर्ण व रोचक ढंग से उत्तर दिया। विद्यार्थियों की सक्रियता और जिज्ञासा ने उपाध्यक्ष को विशेष रूप से प्रभावित किया।
इसी बातचीत के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय की एक अहम समस्या सामने रखी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में LED उपलब्ध है, लेकिन उसे कक्षाओं में स्थापित नहीं किया गया है। विद्यार्थियों ने आग्रह किया कि यदि LED को कक्षाओं में लगाया जाए, तो पढ़ाई और भी रोचक तथा प्रभावी हो सकती है। आधुनिक तकनीक से पढ़ाई करने का अवसर मिलने पर वे डिजिटल शिक्षा से भी जुड़ पाएंगे।
छात्रों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पड़रिया ने तुरंत मौके पर ही वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की यह समस्या शीघ्र ही दूर की जाएगी और विद्यालय की कक्षाओं में LED सेट स्थापित किए जाएंगे। उपाध्यक्ष के इस आश्वासन से विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके चेहरों पर उत्साह साफ झलकने लगा।
निरीक्षण के बाद पड़रिया ने शिक्षकों से भी चर्चा की और विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल माध्यम से भी जोड़ें। उन्होंने कहा कि समय के साथ शिक्षा पद्धति में बदलाव आ रहा है और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल आज के दौर में बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला शिक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी वैसी ही सुविधाएं उपलब्ध हों, जैसी शहरी क्षेत्रों के बच्चों को मिलती हैं। शिक्षा में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और हर बच्चे को बेहतर वातावरण मिलना चाहिए।
विद्यालय में विद्यार्थियों से हुई चर्चा और उनकी त्वरित समस्या समाधान की प्रक्रिया ने इस निरीक्षण को सार्थक बना दिया। छात्रों ने उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है जब उनकी बात को इतनी गंभीरता से सुना गया और तत्काल समाधान का आश्वासन दिया गया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
53