रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | बामौर कला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक व्यावसायिक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस पहल की शुरुआत लक्ष्य सामुदायिक समाज सेवा संस्थान और स्कोर संस्था के संयुक्त प्रयासों से की गई है।
प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के मैनेजर रूपेश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर, लक्ष्य सामुदायिक समाज सेवा संस्थान के सचिव भानुप्रताप ने बताया कि इस केंद्र का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को बुनियादी सिलाई कौशल सिखाकर उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा,
“हमारा उद्देश्य महिलाओं को सिर्फ आत्मनिर्भर बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें उनके काम की पहचान करवाना और समाज में समानता के प्रति जागरूक करना भी है।”
इस एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 महिलाओं ने भाग लिया है। प्रशिक्षण के दौरान, उन्हें कटिंग, सिलाई, ब्लाउज, पेटीकोट, सलवार-सूट, और डिज़ाइन वाली फ्रॉक बनाना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सारिका सोनी को सौंपी गई है, जो महिलाओं को सिलाई की बारीकियों से अवगत कराएंगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती चंदवती, अखिलेश, और प्रियरतन सहित अन्य सदस्यों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह पहल गाँव की महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
92