रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना पिछोर पुलिस ने बहुचर्चित दोहरे हत्या कांड अप.क्र. 369/25 में फरार चल रही 10 हजार रुपये की इनामी आरोपिया रूबी लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रूबी को बस स्टैंड पिछोर से दबोचा और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
प्रकरण की पृष्ठभूमि
दिनांक 27 जून को थाना पिछोर में गुमइंसान क्र. 74/25 एवं 75/25 दर्ज हुआ था। सूचनाकर्ता शिवेदा पत्नी हरगोविन्द लोधी (निवासी बाचरौन) ने पुलिस को बताया था कि उनके पति हरगोविन्द लोधी एवं पुत्र पुष्पेन्द्र लोधी खेत पर गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने संदेह जताया था कि गांव के ज्ञानसिंह लोधी, विजयभान लोधी आदि से पुरानी रंजिश के चलते कोई गंभीर वारदात हो सकती है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खोजबीन शुरू की। पुलिस टीमों ने संदेही ज्ञानसिंह लोधी और चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों – पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र लोधी, विजयभान लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी और रूबी लोधी के साथ मिलकर हरगोविन्द और पुष्पेन्द्र लोधी की हत्या की थी और शवों को फील्ड फायर रेंज के जंगल में कुएं में फेंक दिया था।
संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं से दोनों मृतकों के शव बरामद किए और धारा 103(1), 238, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।
पहले ही पकड़े जा चुके थे कई आरोपी
पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी ज्ञानसिंह लोधी, चिन्टू उर्फ महेन्द्र लोधी, विजयभान लोधी, पुन्ना उर्फ पुष्पेन्द्र लोधी, दिनेश लोधी और अनिल लोधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था। वहीं, रूबी लोधी फरार चल रही थी जिस पर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।
पुलिस की सतर्क कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम लगातार रूबी की तलाश कर रही थी। अंततः 16 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पिछोर से रूबी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पिछोर उमेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक बी.एल. दोहरे, उपनिरीक्षक संजय लोधी, सउनि जहान सिंह, सउनि सुबोध टोप्पो, सउनि परमाल सिंह, सउनि अरविन्द सगर, प्रआर रामहेत सिंह, आर. धर्मेन्द्र एवं आर. कमल गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
72