✍️रिपोर्ट- प्रेम नारायण/मनोज कुमार
नरसिंहपुर | जिले की,ग्राम पंचायत नांदिया,में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।नांदिया से जमुनिया ग्राम को सीधा जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुका है। बरसात के बाद हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों का पैदल चलना तो दूर, बच्चों का स्कूल पहुँचना भी दूभर हो गया है।
सबसे ज्यादा परेशानी मासूम स्कूली बच्चों को—
- रोजाना समय पर स्कूल न पहुँच पाने की समस्या।
- कीचड़ में फिसलकर गिरने की घटनाएँ आम।
- कई बार अभिभावकों को बच्चों को गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है।
- ग्रामवासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन
- शासन-प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि उनकी जीवनरेखा है। खेतों तक पहुँचना, स्कूल जाना, बीमारों को अस्पताल ले जाना—सब कुछ इसी रास्ते पर निर्भर है। लेकिन अब यह रास्ता उनके लिए दुःस्वप्न बन गया है।
ग्रामीणों की शासन-प्रशासन से मांग
सड़क की तत्काल मरम्मत और कीचड़ हटाने की कार्रवाई हो।स्थायी समाधान के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।
अब सवाल यह उठता है—
क्या प्रशासन बच्चों की पढ़ाई और ग्रामीणों की रोज़मर्रा की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहेगा?
या फिर आवाज उठने पर जिम्मेदार विभाग हरकत में आएगा?
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
60