रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | भारत की इकलौती सामाजिक संस्था संस्कार सेना ने माता-पिता के सम्मान और बुजुर्गों के प्रति आदर की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल की है। संस्था द्वारा प्रकाश एंड संस होटल, समरधा, भोपाल में आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम संगीत, नाट्य और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा।
संस्था के संस्थापक श्री जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अनूठे महोत्सव में देशभर से कई ग्रामीण एवं शहरी गायक भाग ले रहे हैं। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पुणे, नागपुर और मध्य प्रदेश के छतरपुर, इटारसी, होशंगाबाद, मंदसौर, बेवगड, भोपाल और मंडीदीप जैसे क्षेत्रों से आए कलाकार अपनी मनमोहक गायन प्रस्तुतियों से मंच की शोभा बढ़ाएंगे ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है माता-पिता और बुजुर्गों का सम्मान समारोह, जिसमें सम्मानित बुजुर्गों का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को माता-पिता के प्रति कर्तव्य और आदर का संदेश देने हेतु नाट्य प्रस्तुतियाँ भी मंचित की जाएंगी।
विशेषताएँ और पुरस्कार:
गायन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को भारत के महान संगीत हस्तियों जैसे मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, किशोर कुमार और मुकेश के नाम पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
माता-पिता के सम्मान और उनके प्रति समर्पित कार्य करने वाले कलाकारों को श्रवण कुमार पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
संस्कार सेना की यह पहल केवल एक सांगीतिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में माता-पिता के प्रति सम्मान और युवाओं में नैतिक मूल्यों को जागृत करने का प्रतीक भी है। आयोजक मानते हैं कि संगीत और नाट्य कला के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कारी बनाने और परिवारिक मूल्यों का संदेश देने का यह सबसे प्रभावशाली तरीका है।
संस्कार सेना की इस मुहिम से यह स्पष्ट होता है कि समाज में माता-पिता और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना को पुनर्जीवित करना और युवा पीढ़ी में नैतिक जागरूकता लाना अब सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि वास्तविकता बनता जा रहा है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
58