रिपोर्ट : कौशल घोड़के
बैतूल | जोधपुर। राजस्थान की ऐतिहासिक नगरी जोधपुर में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश के 18 राज्यों से आए वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के समकालीन परिदृश्य, ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों और डिजिटल मीडिया के दौर में पत्रकारों की जिम्मेदारी पर विचार-विमर्श करना रहा।
श्रद्धांजलि से हुई शुरुआत
सम्मेलन का शुभारंभ संगठन के प्रेरणास्त्रोत रहे स्व. राव साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने उनके पत्रकारिता जीवन को याद करते हुए कहा कि राव साहब ने सत्य और निर्भीकता की राह पर चलते हुए पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।
ग्रामीण पत्रकारिता पर विशेष फोकस
सम्मेलन का सबसे चर्चित सत्र रहा – “ग्रामीण पत्रकारिता और उसकी चुनौतियाँ”। छोटे कस्बों और अंचलों में कार्यरत पत्रकारों की समस्याओं जैसे– संसाधनों की कमी, प्रशासनिक दबाव और तकनीकी असुविधाओं पर खुलकर चर्चा हुई।
वक्ताओं का मानना रहा कि ग्रामीण पत्रकार लोकतंत्र की असली धड़कन हैं, क्योंकि वे सीधे गाँव-गली की आवाज़ को सामने लाते हैं। इसके लिए पत्रकारों को तकनीकी प्रशिक्षण, कानूनी सहायता और संगठनात्मक सहयोग उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका
सम्मेलन में मीडिया की बदलती भूमिका और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती निर्भरता पर भी गहन विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि डिजिटल माध्यमों ने पत्रकारिता को नई संभावनाएं दी हैं, लेकिन फेक न्यूज़, ट्रोलिंग और विश्वसनीयता का संकट सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।
पत्रकारों को सजगता, तथ्यों की पुष्टि और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की नसीहत दी गई, ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा बरकरार रह सके।
मध्यप्रदेश इकाई की सक्रिय भागीदारी
सम्मेलन में मध्यप्रदेश इकाई ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। प्रदेश अध्यक्ष श्री सलमान खान के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राज मालवीय, ललित क्षत्रपाल, मनीष राठौर, धीरज अवस्थी, राजू धोटे, विशाल मालवीय, राजकुमार बारसे, धर्मेंद्र वर्मा, और प्रवीण आर्य ने सक्रिय भागीदारी की।
राज्य मंत्री श्री के.के. विश्वनोई और विधायक महंत प्रतापपुरी का भव्य स्वागत कर मप्र इकाई ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। विशेषकर बैतूल इकाई के पत्रकारों में सम्मेलन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
संगठनात्मक एकता और भविष्य की योजना
तीसरे दिन सम्मेलन के समापन सत्र में संगठन की भावी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। प्रतिनिधियों ने साझा अनुभवों को सामने रखा और संगठन के नए अध्यक्ष का चयन किया। यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर और वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी, ताकि पत्रकारों को लगातार प्रशिक्षित और सशक्त किया जा सके।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से यह माना गया कि IFWJ न केवल पत्रकारों की आवाज है, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने वाली अग्रणी संस्था भी है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल