रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | जिले के पिछोर अनुविभाग में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। भौंती थाना क्षेत्र के तिंधारी गांव में रविवार सुबह 14 वर्षीय नाबालिग शिवानी लोधी पुत्री परमाल लोधी की लाश घर से महज 300 मीटर दूर एक कुएं में संदिग्ध हालत में मिली। हैरानी की बात यह रही कि मृतक बच्ची के दोनों पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे और नाक से खून बह रहा था, जिससे परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है।
13 सितंबर से थी लापता, पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता
शिवानी 13 सितंबर की शाम से लापता थी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने गुमशुदगी की सूचना भौंती थाने को दी थी, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। शिवानी के मोबाइल से दो युवकों के नंबर और फोटो मिले थे, बावजूद इसके पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ नहीं की। परिजनों का आरोप है कि “अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो आज हमारी बेटी जिंदा होती।”
पुलिस पर रिश्वत के आरोप
मृतका के पिता ने भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों से रिश्वत लेकर मामले को दबा दिया। पिता ने एसपी शिवपुरी को लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की है।
लाश देख बिफरे परिजन, थाने के सामने चक्काजाम
रविवार सुबह करीब 7 बजे शिवानी के चाचा ने कुएं में लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पुलिस मौके पर 3 घंटे देर से यानी 10 बजे पहुंची। इस लापरवाही से आक्रोशित परिजनों ने शिवानी की लाश ट्रैक्टर में रखकर भौंती थाने के सामने जाम लगा दिया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ यह चक्काजाम दोपहर तक जारी रहा। भीड़ ने ‘पुलिस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और थाना प्रभारी को हटाने पर अड़ी रही।
हालात काबू में करने चार थानों की पुलिस तैनात
स्थिति बिगड़ती देख पिछोर एसडीओपी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। हालात काबू में करने के लिए भौंती, करैरा, अमोला और पिछोर थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
एसडीओपी की समझाइश और आश्वासन के बाद हालात सामान्य हो पाये ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
200