रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा समिति द्वारा आयोजित 34वाँ विशाल शिक्षक सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के संचालकों, प्राचार्यों, औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तित्वों और नगर की मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने अपने संबोधन में कहा –
“शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे जीवन जीने की सही दिशा दिखाते हैं। शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता हैं।”
उन्होंने आह्वान किया कि सम्मान केवल औपचारिकता न हो, बल्कि शिक्षकों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प भी लिया जाए।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ अभिनंदन
समारोह में ब्लॉक के दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों का पुष्पमालाओं और शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया। सम्मानित होने वालों में दिनेश सिंह, हबीबुन्निसा, मुक्ता व्यास, सुनीता धनौरिया, अनिल कुमार नागरिया, प्रेमनारायण वर्मा, प्रेरणा दीक्षित, सुनीता आलम, उर्मिला नाग, बालमुकुंद बैरागी, देवी प्रसाद बरखने, प्रहलाद सिंह मेहर, शकुन श्रीवास्तव, लखनलाल ब्यालसा, रमेश कुमार लेखवानी, रणधीर सिंह, मीनाक्षी शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, ऊषा रैकवार सहित कई अन्य नाम शामिल रहे।
विशेष पुरस्कार से बढ़ा समारोह का गौरव
समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए –
-
औद्योगिक रत्न – नीरज जैन
-
डा. राजकिशोर सामाजिक सरोकार पुरस्कार – विपिन भार्गव
-
द्रोणाचार्य पुरस्कार – विवेक संगोड़े
-
खेल रत्न पुरस्कार – दीपांशु सिंह
-
पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार – रामनिवास
-
नगर गौरव सम्मान – कृष्णा पंडित व साक्षी उपाध्याय
डॉ. राधाकृष्णन पुरस्कार – सुनील खाम्बरा
मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
समारोह का सबसे आकर्षक हिस्सा नगर की प्रतिभाओं को रामरती छोटेलाल मेधावी पुरस्कार से नवाजना रहा।
हाई स्कूल: सपना मिश्रा, दीक्षा पटेल, अतुल रोशन, कृष्णा ठाकरे, संजना कुशवाह
हायर सेकेंडरी: निधि शिंदे, अर्चना कामड़े, दीशा जैन, अनु नरवरिया, आकांक्षा विश्वकर्मा
सीबीएसई हाई स्कूल: निकिता गुप्ता, शिवेन अग्रवाल, राहुल रैकवार, दुर्गा कुमारी, श्रेया सिंह
सीबीएसई हायर सेकेंडरी: आरुषी कटियार, हिरल खंडेलवाल, दीक्षा तोमर, अशिका यादव, आर्यन सिंह
मंच पर रहे गणमान्य
कार्यक्रम में एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नपा अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, तहसीलदार हेमन्त शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन, पूर्व नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान (दादा भाई )पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव, वनवासी कल्याण परिषद के वरिष्ठ सदस्य गेंदालाल पाल, संचेतना केंद्र और सीएलआर्य के संस्थापक एसपी जायसवाल , नेमीरतन परमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक व आर. एन.जी. कंस्ट्रक्शन के निदेशक विनोद जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद मौजूद रहे।
समिति की ओर से
समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पाल ने बताया कि सेवा समिति लगातार 34 वर्षों से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस बार 128 विद्यालय एवं महाविद्यालयों के संचालकों और प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया।
उपाध्यक्ष दीपक सराठे ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
555