रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं में नहाने गईं दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय प्रतिज्ञा लोधी पुत्री पर्वत लोधी और 9 वर्षीय हेमलता (उर्फ सोनिका) लोधी पुत्री श्रीचंद लोधी के रूप में हुई है।
स्कूल जाते समय हुआ हादसा
शनिवार सुबह प्रतिज्ञा और हेमलता अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के लिए निकली थीं। रास्ते में प्रतिज्ञा ने बताया कि वह नहाई नहीं है, इसलिए वह कुएं पर रुक गई। हेमलता भी उसके साथ ठहर गई, जबकि बाकी सहेलियां स्कूल चली गईं। प्रतिज्ञा को तैरना आता था, इसीलिए वह कुएं में उतर गई। इसी दौरान हेमलता भी पानी में उतर गई। कुएं की गहराई अधिक होने से हेमलता डूबने लगी। प्रतिज्ञा ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद भी पानी में समा गई।
ग्रामीणों ने बचाने की की कोशिश
गांव के लोगों ने बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर दौड़ लगाई। ग्रामीणों ने प्रतिज्ञा को तुरंत कुएं से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। हेमलता का शव गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद निकाला गया।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
घटना की जानकारी मिलते ही खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों बच्चियों के शव परिजनों को सौंप दिए। परिजनों ने बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।
गांव में पसरा मातम
घटना की खबर फैलते ही पूरे कंचनपुर गांव में मातम छा गया। जिन बच्चियों की सुबह तक चहकती आवाजें सुनाई देती थीं, शाम तक उनके घरों में सन्नाटा पसर गया। दोनों बच्चियां एक ही मोहल्ले की थीं और अक्सर साथ खेला करती थीं। हादसे ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
49