क्रिकेट या कूटनीति? भारत-पाक मैच पर सियासी संग्राम

SHARE:

समाचार लेख – कमलेश मीणा
भोपाल | एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार, 14 सितंबर यानी आज भारत और पाकिस्तान के बीच होना तय है। लेकिन यह मैच सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, और यही वजह है कि यह भिड़ंत खेल से ज्यादा राष्ट्रवाद बनाम राजनीति का चेहरा बन गई है।
बहिष्कार की मांग और गुस्से की लहर
सोशल मीडिया पर #BoycottINDvsPAK लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं – “जिस देश से हमारे जवानों पर गोलियां बरसती हैं, उसके साथ बल्ला-गेंद की जंग क्यों?” कई राजनीतिक दलों ने भी सवाल उठाए हैं कि जब रिश्ते जहर से भरे हैं, तब क्रिकेट का ये मीठा घूंट क्यों पिलाया जा रहा है।
BCCI ने खोला पत्ता – “सरकारी पॉलिसी से बंधे हैं”
इस विवाद के बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बयान माहौल को और साफ करता है। उन्होंने कहा –
“हमारी टीम जीत के लिए पूरी ताकत से उतरेगी, यही घटनाओं का करारा जवाब होगा। भारत सरकार की नीति है कि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है। ऐसे में मैच से इंकार संभव नहीं है, भले ही रिश्ते खराब हों।”
यानी साफ है – यह खेल नहीं, बल्कि सरकार की विदेश नीति का असर है, जिसमें बीसीसीआई के पास पीछे हटने की गुंजाइश ही नहीं।
भावनाओं से भरा मुकाबला
भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पिछले 10 साल से ठप है, लेकिन आईसीसी और एसीसी जैसे टूर्नामेंटों में टकराव टाला नहीं जा सकता। यही वजह है कि हर बार यह मैच महज क्रिकेट का मुकाबला नहीं रहता, बल्कि जज्बातों का महासंग्राम बन जाता है।
सवाल अब भी कायम
देश के लोग पूछ रहे हैं – क्या खेल और राजनीति को अलग रखा जा सकता है?
सरकार कह रही है – बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलना मजबूरी है।
और खिलाड़ी मान रहे हैं – मैदान पर जीत ही सबसे बड़ा जवाब है।
अब देखना यह है कि रविवार को बल्ला और गेंद क्या सिर्फ रन गिनेंगे या फिर सीमा पार से उठे सवालों का हिसाब भी चुकता करेंगे।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!