रिपोर्ट- अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने शुक्रवार को बामौरकलां रेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में कुल 150 आवेदन आए, जिनमें से 100 मामलों का मौके पर निराकरण किया गया, शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेजा गया।
हर गली–मोहल्ले तक पहुंचेगी जनसुनवाई
मीडिया से बातचीत में विधायक लोधी ने कहा कि क्षेत्र की हर गली, हर मोहल्ले और हर गांव तक जनसुनवाई की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा –
“भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। हमारी कोशिश है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित न रहे।”
विकास कार्यों की झलक
विधायक ने अपने कार्यकाल में हुए और आगामी विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा –
गडकरी जी से 50 करोड़ की ग्रामीण सड़क निर्माण की स्वीकृति कराई गई है।
अब तक 7 अरब की सड़कों के निर्माण केवल 2 साल में ही तय हैं। आगे और भी निर्माण करने की कोशिश करते रहेंगे।
चार अरब की हाईवे परियोजना और एक अरब की बायपास परियोजना स्वीकृत।
केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है, जिससे क्षेत्र की 125 पंचायतों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
किसानों को पंप से उठाकर लेफ्ट के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में नतीजों को 35% से बढ़ाकर 70% तक पहुंचाया गया, लक्ष्य है 95% तक ले जाना।
टॉप-10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के साथ उनके माता-पिता और प्राचार्यों को भी सम्मानित करने की घोषणा।
बच्चों के लाने-ले जाने के लिए बसों की सुविधा की योजना।
स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में भी तेज गति से योजनाएं लागू होंगी।
पिछोर बनेगा ‘पंजाब का डैडी-
विधायक लोधी ने कहा कि आने वाले समय में पिछोर कृषि उत्पादन और सिंचाई सुविधाओं में पंजाब से भी आगे निकलेगा।
“हमारा सपना है कि पिछोर क्षेत्र पंजाब का डैडी कहलाए। किसान समृद्ध हों और शिक्षा, स्वास्थ्य व आवागमन के क्षेत्र में भी यह क्षेत्र नंबर वन बने।”
बिजली और औद्योगिक विकास पर फोकस
उन्होंने बताया कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से क्षेत्र में चार नए विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत हुए हैं, 3 की और स्वीकृति हो चुकी है,जबकि विधायक लोधी की ओर से एक और प्रस्तावित है। कुल मिलाकर आठ बिजली घर बनने से क्षेत्र में अभूतपूर्व बिजली सुविधा उपलब्ध होगी।
विधायक का संकल्प
प्रीतम लोधी ने कहा –
“हमने संकल्प लिया है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में नंबर वन बनाएंगे। चाहे शिक्षा हो, सड़क हो, सिंचाई हो या बिजली, हर क्षेत्र में पिछोर का नाम अग्रणी रहेगा।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
92