65 साल की महिला बनी ‘शेरनी’ — सियार से 30 मिनट जंग, साड़ी के फंदे से मौत तक दबोचा

SHARE:

शिवपुरी | उम्र भले ही 65 साल हो, लेकिन हिम्मत और जज्बे के आगे जानवर भी हार मान जाते हैं। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बरखाड़ी गांव की बुजुर्ग सूरजिया बाई जाटव ने अपनी जिंदगी बचाने के लिए सियार से ऐसी जंग लड़ी कि लोग दंग रह गए। खेत में घास काटते समय अचानक एक खूंखार सियार ने उन पर हमला कर दिया।

30 मिनट तक चली खौफनाक जंग

करीब 30 मिनट तक चली इस खौफनाक जंग में सियार ने महिला को 18 जगह काटा, खून से लथपथ कर दिया। लेकिन सूरजिया बाई ने हार नहीं मानी। मौत सामने देख उन्होंने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर सियार का जबड़ा पकड़ लिया और गला कसकर तब तक दबाए रखा, जब तक सियार ने दम नहीं तोड़ दिया।

हमला हुआ कैसे-

घटना उस वक्त हुई जब सूरजिया बाई खेत में घास काट रही थीं। उन्होंने बताया—
“पुलिया की ओर से आवाज आई और अचानक सियार ने मुझ पर हमला कर दिया। सबसे पहले पैरों में काटा, फिर हाथों पर दांत गड़ा दिए। मैं दर्द से चीख उठी, लेकिन आसपास कोई नहीं था। चीखने पर वह और ज्यादा हमलावर हो गया। मौत सामने दिख रही थी।”

हिम्मत जुटाई और पलटवार किया

सूरजिया बाई ने कहा
“मैं जमीन पर गिर गई थी, लेकिन सोचा मरना ही है तो लड़कर मरूं। मैंने दोनों हाथों से सियार के जबड़े पकड़ लिए और पूरी ताकत से खींचा। तभी वह कमजोर पड़ा। मैं पलटकर उसके ऊपर बैठ गई और उसके जबड़े अलग दिशा में खींचने लगी। उसने काटना कम कर दिया।”इसके बाद महिला ने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर सियार के गले में डाल दिया और कसकर खींचती रहीं। लगातार संघर्ष के बाद आखिरकार सियार मर गया।

6 घंटे बाद आया होश

जानवर से लड़ते-लड़ते सूरजिया बाई बेहोश हो गईं। जब परिवार जन खेत पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ हालत में पाया और जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर पर 18 जगह गहरे जख्म हैं। करीब 6 घंटे बाद उन्हें होश आया।
आज भी डटी हैं खेत-खलिहानों में
सूरजिया बाई ने कहा
“हम खेती करते हैं, घर पर मवेशी हैं। हर दिन घास लाना पड़ता है। उस दिन सोचा था जान बची तो भगवान की दया होगी। हिम्मत की तो जान बच गई।”
गांव के लोग उन्हें ‘शेरनी’ कहकर बुला रहे हैं और महिला की बहादुरी की चर्चा पूरे प्रदेश में  में हो रही है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

error: Content is protected !!