रिपोर्ट-प्रेम नारायण/मनोज कुमार
नरसिंहपुर। चावरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढिलवार में अटल सेवा सदन योजना के तहत ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। इस कार्य के लिए 37 लाख 49 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है, लेकिन मौके पर काम की गुणवत्ता देख कर साफ लगता है कि बजट तो करोड़ों का है, पर काम की बुनियाद बेहद खोखली है।
भवन निर्माण की जिम्मेदारी सरपंच अनिता मेहरा, सचिव भगवान दास पटेल, रोजगार सहायक संध्या गौड़ और इंजीनियर उमेश शर्मा पर है। मगर जब दैनिक तेजस की टीम ने साइट पर जाकर हकीकत जानी, तो पाया कि घटिया मटेरियल से काम चलाया जा रहा है। कमजोर, सीमेंट-रेत का अनुपात गलत, प्लास्टरिंग उखड़ने लायक — करोड़ों का भवन शुरू होने से पहले ही कहीं ‘ढह न जाए।
भ्रष्टाचार की गंध
ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा खेल “कम खर्च दिखाकर ज्यादा बिल पास कराने” का है। गांववालों का कहना है कि अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी बजट को निजी जेबें भरने का जरिया बना दिया गया है।
सरकारी तंत्र पर सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े बजट वाले निर्माण कार्य में निरीक्षण करने वाले विभागीय अधिकारी कहां हैं? क्या यह भ्रष्टाचार उनकी नाक के नीचे हो रहा है या फिर मिलीभगत से आंखें मूंद ली गई हैं?अगर यही हाल रहा तो यह भवन जनता के लिए सेवा केंद्र कम और भ्रष्टाचार की यादगार ज्यादा बन जाएगा।
तेजस रिपोर्टर प्रशासन से मांग करता है , निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायत भवन मजबूत बने, न कि ‘भ्रष्टाचार की दीवारों पर टिका’ रहे।
जिम्मेदारों की ‘पलायन नीति’
जब सरपंच से सवाल किया गया तो उन्होंने बात सचिव पर डाल दी। सचिव ने पल्ला झाड़ लिया और इंजीनियर रोज़ नए बहाने बनाते हैं। आखिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भाग क्यों रहे हैं?
अगली खबर में कई बड़े खुलासे और जिम्मेदारों की पोल खोली जाएगी।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
24