अनुग्रह सहायता राशि अटकी, कलेक्टर सख्त – लापरवाह बाबू का वेतन काटने के आदेश

SHARE:

रिपोर्ट – कौशल डेहरिया
बैतूल | कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई भी की। जनसुनवाई में कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
सबसे प्रमुख मामला मुलताई तहसील के ग्राम गेहूं बारसा निवासी जगदीश सूर्यवंशी का सामने आया। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में भारी बारिश से उनका मकान गिर गया, लेकिन अनुग्रह सहायता राशि अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई। कलेक्टर ने प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई तो पता चला कि मुलताई तहसील कार्यालय के एक बाबू की लापरवाही के कारण सहायता राशि लंबित पड़ी थी। इस पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित बाबू का पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश तहसीलदार को दिए और पीड़ित को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
महिला शिक्षिका को मानदेय नहीं मिला, श्रम विभाग को सौंपा मामला
जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम सावंगी निवासी रसना सूर्यवंशी ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने बैतूल-इटारसी रोड स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य किया था। स्कूल में जॉइनिंग के समय डिपॉजिट राशि जमा की गई थी। सितंबर से अप्रैल तक का मानदेय और 22,333 रुपए की डिपॉजिट राशि अभी तक स्कूल संचालक द्वारा नहीं दी गई है। इस पर कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी को मामले की जांच और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
भाई रोक रहे प्रधानमंत्री आवास का निर्माण
इसी तरह शाहपुर तहसील के ग्राम भौंरा निवासी दीपक महोबिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाइयों द्वारा अपनी ही जमीन पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण करने से रोका जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर ने शाहपुर तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अधिकारी रहे मौजूद
जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
ईस बार प्रशासन लापरवाही पर सख्त है और पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

error: Content is protected !!