प्रदेश में सड़क सुरक्षा पर सख्ती : 15 दिन तक चलेगा विशेष अभियान

SHARE:

रिपोर्ट – राजू अतुलकर
भोपाल | प्रदेश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर पुलिस प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। सोमवार, 8 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक पूरे प्रदेश में यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नियम तोड़ने वालों पर अर्थदंड से लेकर अन्य वैधानिक कार्रवाई तक की जाएगी।
पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) शाहिद अबसार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट समिति की सख्त टिप्पणी
हाल ही में सड़क सुरक्षा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने प्रदेश का दौरा किया था। समिति ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई और साफ कहा कि यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार करने के निर्देश भी दिए गए। समिति की सिफारिशों को ही ध्यान में रखते हुए यह 15 दिवसीय अभियान शुरू किया जा रहा है।
हर साल 55 हजार सड़क दुर्घटनाएं, 14 हजार मौतें
आंकड़े डराने वाले हैं। प्रदेश में हर साल लगभग 55 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब 14 हजार लोगों की जान चली जाती है। एडीजी शाहिद अबसार ने कहा कि यातायात नियम तोड़े जाने के बावजूद कार्रवाई का स्तर संतोषजनक नहीं है। यही कारण है कि इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।
अभियान में होगी ये कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस विशेष निगरानी रखेगी और निम्न उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई करेगी –
  • तेज गति से वाहन चलाना
  • बिना हेलमेट और सीट बेल्ट
  • नाबालिग द्वारा वाहन चलाना
  • वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग
  • शराब पीकर वाहन चलाना
  • गलत दिशा में गाड़ी चलाना
  • वाहन में ओवरलोडिंग
  • बिना लाइसेंस, परमिट और फिटनेस के वाहन का संचालन।
कॉलेज विद्यार्थियों को भी किया जाएगा जागरूक
अभियान का एक हिस्सा जागरूकता पर भी केंद्रित रहेगा। कॉलेजों में छात्रों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रतिदिन भेजनी होगी रिपोर्ट
अभियान के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग के लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से पुलिस मुख्यालय भेजें।
  • प्रदेश में हर साल 55 हजार सड़क दुर्घटनाएं, 14 हजार मौतें।
  • सुप्रीम कोर्ट समिति ने जताई गहरी चिंता।
  • तेज गति, बिना हेलमेट, नाबालिग चालक और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त एक्शन।
  • पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन भेजेंगे कार्रवाई की रिपोर्ट।
यह अभियान केवल नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए नहीं बल्कि लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग की ओर प्रेरित करने के लिए भी है। अगर इस दौरान नियमों का पालन सख्ती से कराया गया तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकती है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

error: Content is protected !!