रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | पितृपक्ष के अवसर पर खनियाधाना विकासखंड में एक बार फिर से पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने की अनूठी पहल की गई है। “एक पंखा पूर्वजों के नाम” अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शीतल वातावरण उपलब्ध कराना और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
गत वर्ष इस अभियान के अंतर्गत समाजसेवियों और शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों द्वारा 61 पंखे दान किए गए थे, जिन्हें विभिन्न विद्यालयों में लगाया गया। इस वर्ष भी सभी सहयोगियों के परामर्श और जिला परियोजना समन्वयक श्री दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में अभियान को पुनः शुरू किया गया है।
अभियान की रूपरेखा बीआरसीसी संजय भदोरिया, उनके सहयोगी बीएसी-सीएसी अधिकारियों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से तैयार की गई है। अभियान प्रभारी शिक्षक राजेश देव पांडे (मो. 9926517417) एवं बीएसी हारून खान (मो. 9925766228) ने जानकारी दी कि समाज के इच्छुक दानदाता सीधे विद्यालयों में पंखा दान कर सकते हैं। यदि समयाभाव हो तो पंखे अथवा उनकी राशि बीआरसी कार्यालय में जमा की जा सकती है। बाद में इन्हें दानदाता के पूर्वजों के नाम अंकित कर उन विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा, जहाँ इनकी आवश्यकता है।
बीआरसीसी संजय भदोरिया ने कहा –
“पितृपक्ष में अपने पितरों को याद करने का यह एक श्रेष्ठ माध्यम है। शिक्षा दान सर्वोत्तम दान की श्रेणी में आता है। विद्यालयों में पंखे लगने से बच्चों को ठंडा वातावरण मिलेगा और पढ़ाई में सुविधा होगी।”
गौरतलब है कि यह अभियान केवल पितृपक्ष के 15 दिनों तक संचालित होगा। समाज के सभी वर्गों से इस पुण्य कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया गया है, ताकि पूर्वजों की स्मृति में बच्चों के भविष्य को रोशन किया जा सके।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
56