रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | शिवपुरी जिले के थाना नरवर क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस हृदयविदारक वारदात में पिता की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका ही पुत्र निकला, जिसने संपत्ति विवाद के चलते अपने साले के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला?
02 सितम्बर 2025 को थाना नरवर में फरियादी घनसुन्दर कुशवाह (21) निवासी ग्राम पोहा वार्ड नं. 09 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता इमरतलाल कुशवाह (50) का शव गोलखांद दरगाह के पास सतनवाड़ा रोड पर पड़ा मिला है। फरियादी ने बताया कि उसके पिता दिनांक 01 सितम्बर 2025 की दोपहर करीब 3 बजे बिना बताए घर से कहीं चले गए थे और अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है।
थाना नरवर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विवेचना प्रारंभ की।
एसपी शिवपुरी ने लिया संज्ञान, बनी विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने स्वयं मामले की मॉनिटरिंग शुरू की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक विनय यादव के साथ एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
तकनीकी जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों ने खोले राज
पुलिस टीम ने सबसे पहले मृतक के पुत्र घनसुन्दर से गहन पूछताछ की, जिसमें उसने शुरुआत में रिश्तेदारों पर संदेह जताया। हालांकि जांच में उन पर कोई साक्ष्य नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी डाटा और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर दो संदेहियों – घनसुन्दर और उसका साला अंकित कुशवाह – को चिन्हित किया।
पूछताछ में जब पुलिस ने कड़ाई से सवाल किए तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
साजिश का खुलासा: संपत्ति विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, घनसुन्दर अपनी मां की पैतृक संपत्ति हड़पना चाहता था, लेकिन उसके पिता इमरतलाल ने इसका विरोध किया। इससे नाराज होकर घनसुन्दर ने अपने साले अंकित कुशवाह के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
साजिश के तहत, आरोपी अंकित ने इमरतलाल को सुनसान स्थान पर ले जाकर शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में बुलाए गए घनसुन्दर ने कुल्हाड़ी से अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और बरामद सामग्री
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 61(2), 238 बीएनएस का इजाफा किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने में निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई:
निरीक्षक विनय यादव (थाना प्रभारी नरवर)
उनि. जूली तोमर
उनि. लक्ष्मण सिंह कुशवाह
उप निरीक्षक अभिनव शर्मा
सउनि. राधाकृष्ण बंजारा
प्र.आर. सुनील भार्गव, हरि किशन यादव, हरि शंकर यादव
आरक्षक: गौरव जाट, रामवीर सिंह, भोले सिंह, सलमान खान, परमाल, अजय गुर्जर
महिला आरक्षक कीर्ती मौर्य
आर. चालक राजबहादुर
इन सभी की मेहनत और त्वरित कार्रवाई से ही यह मामला 48 घंटे के भीतर सुलझ पाया।
यह घटना न केवल पारिवारिक संबंधों की जटिलता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे संपत्ति के लोभ में इंसान रिश्तों को भी कुचल देता है। पुलिस की त्वरित और पेशेवर जांच ने इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर एक बड़ा संदेश दिया है कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकता।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
152