भौंती बस स्टैंड पर अतिक्रमण बना जन-जीवन के लिए मुसीबत, पंचायत नोटिस के बावजूद कार्रवाई नदारद

SHARE:

रिपोर्ट- अतुल कुमार जैन
शिवपुरी | भौंती ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित अस्थायी बस स्टैंड और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। सड़क के बीच बने डिवाइडर, नालियों और पैदल मार्गों पर फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह पूर्व हाथ ठेला और फुटपाथ दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होते ही क्षेत्र में हलचल मच गई थी, लेकिन आज तक न तो प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई की और न ही पंचायत की ओर से दबाव बनाया गया।
पंचायत सचिव अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा, “लोगों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। हाल ही में एक बुजुर्ग व्यक्ति को चोट भी लग गई थी। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेले वाले सड़े-गले फल एवं सब्जियां सड़क पर फेंक देते हैं, जिससे गोवंश वहां एकत्र हो जाते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। शिवपुरी, पिछोर, भोपाल, चंदेरी और विदिशा जैसे स्थानों के लिए सैकड़ों वाहन रोज इसी मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ठेले वालों की दलील: बस स्टैंड नहीं, कहां जाएं?
फल-सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वे सड़क पर नहीं, बल्कि डिवाइडर पर ठेला लगाते हैं। उनका कहना है कि भौंती में स्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं है, जिससे अधिकांश सवारियों का जमावड़ा इसी स्थान पर होता है और वहीं से उनकी बिक्री भी होती है। विक्रेताओं का यह भी आरोप है कि पंचायत ने उन्हें किसी वैकल्पिक स्थान की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
सरपंच का दावा: वैकल्पिक स्थान तय, लेकिन पालन नहीं
भौंती ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति अखिलेश बिलैया ने कहा, “हमने ठेले वालों को एक-दो स्थान सुनिश्चित करके दिए हैं, लेकिन वे वहाँ जाकर ठेला लगाने को तैयार नहीं हैं। सड़क की स्थिति गंभीर है और यह जन सुरक्षा का मामला है। हम वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से जल्द कार्रवाई करेंगे।”
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस मामले पर पिछोर जनपद सीईओ से संपर्क करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
जनता की मांग: हो ठोस कार्रवाई, सुधरे व्यवस्था
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर सड़क को सुचारु रूप से चलने लायक बनाया जाए। साथ ही, अस्थायी बस स्टैंड को व्यवस्थित करने और फुटपाथ विक्रेताओं के लिए अलग स्थान निर्धारित करने की भी मांग की जा रही है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Join us on:

error: Content is protected !!