भोपाल। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने गणेश विसर्जन के अवसर पर स्वच्छता का अनोखा संदेश दिया। काली जी मंदिर और चार इमली घाट पर स्वयंसेवकों ने फूल-माला, पाउच-पन्नी और पूजन सामग्री को अलग-अलग एकत्रित कर सही स्थानों पर भेजा। इनका उपयोग रीसाइक्लिंग, अगरबत्ती निर्माण और जरूरतमंदों को सामग्री उपलब्ध कराने में किया जाएगा।
NSS स्वयंसेवकों ने दिया योगदान
इस अभियान में नगर निगम कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक इरफान अंसारी, स्टेट कैंपर आयुष ठाकुर, जयकुमार अहिरवार, अरविंद जाटव, सुमित सेन, जिया, शिवेश, अंशुल, रोहित, उमर, वंशिका, दर्शवी पाल, यशिका, राजा रजक समेत कई अन्य NSS स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।
महाविद्यालय की सराहनीय पहल
महाविद्यालय की इस पहल ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।
…..
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
36