✍️ रिपोर्ट-आज़म लाला
ब्यावरा | पूरे देशभर में आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नबी-ए-कायनात के यौमे पैदाइश के मौके पर कहीं जुलूस निकाले गए, तो कहीं लंगर और शरबत की सबीलों का आयोजन किया गया। कोई मस्जिदों में हम्द-सना करता नजर आया तो किसी ने रोज़े रखकर इस दिन को याद किया।
फिरोज़ लाला ने गरीब बस्तियों में बच्चों संग बैठकर बांटी खुशियाँ
इसी क्रम में ब्यावरा के समाजसेवी व लाला मित्र मंडल के अध्यक्ष फिरोज़ लाला ने अपने साथियों के साथ गरीब बस्तियों में पहुँचकर जरूरतमंदों को खाना तकसीम किया। खास बात यह रही कि उन्होंने न सिर्फ खाना बाँटा बल्कि बच्चों के साथ बैठकर खुद भी खाना खाया और अपने हाथों से उन्हें खिलाया। यह नज़ारा उनकी नेकदिल, नर्म मिज़ाज और अच्छे अख़लाक़ की मिसाल पेश करता है।
गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल
हिंदू-मुस्लिम बच्चों के साथ बैठकर इस खास दिन की खुशियाँ बाँटकर उन्होंने गंगा-जमुनी तहज़ीब की शानदार मिसाल भी कायम की।इस मौके पर लाला मित्र मंडल के सदस्य सैयद अरशद हुसैन, इसरार खान, सैयद फरहान अली, अलीम, वसीम उद्दीन, नासिर उद्दीन, जावेद खान, फरहान अली, सोहेल अगवान, सोहेल अंसारी, उमर गोरी और सैयद फरहान अली मौजूद रहे।
…..ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
78