रिपोर्ट – राजू अतुलकर
मंडीदीप | नगर में राष्ट्रीय सनातन संस्कृति स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन सनातन संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और समाज में इसके महत्व को पुनः जाग्रत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
संस्था के युवा नेता संजय चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य पालकी यात्रा से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं नागरिकों ने भाग लिया। यात्रा मार्ग में धार्मिक ध्वनियों, भजनों और जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा के समापन के पश्चात सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और संध्या आरती में भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उन्हें तुलसी माता भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सनातन संस्कृति की सेवा व प्रसार के लिए उनके समर्पण के प्रतीक स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संगठन की भूमिका, उद्देश्यों एवं आगामी रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। संगठन का मुख्य उद्देश्य भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं को जन-जन तक पहुंचाना, युवाओं को इससे जोड़ना तथा राष्ट्र निर्माण में सनातन मूल्यों की भूमिका को सुदृढ़ करना है।
इस गरिमामय अवसर पर नीतेश रघुवंशी , राजेन्द्र शर्मा (लाल बाबा महाराज), रमेश कुमार रघुवंशी, नरेन्द्र कुमार मालवीय , अरुणेश सिंह (राजा भाई), ओमप्रकाश कश्यप, संजय चौकसे , जितेन्द्र नरवरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित नागरिकों के लिए प्रसाद वितरण एवं सामूहिक आशीर्वाद के साथ हुआ।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
393