रिपोर्ट – मंदसौर संवाददाता
सीतामऊ (मंदसौर) | सीतामऊ नगर परिषद क्षेत्र इन दिनों एक नए संकट से जूझ रहा है। बेहद बारीक और सफेद रंग के मच्छरों ने नगर के बाजार, घरों और सार्वजनिक स्थानों पर जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। ये मच्छर इतने सूक्ष्म हैं कि सामान्य आंखों से दिखाई भी नहीं देते, लेकिन इनका प्रभाव बहुत बड़ा और खतरनाक बनता जा रहा है।
बाजारों में ग्राहक घटे, व्यापार पर सीधा असर
स्थानीय बाजारों में इन मच्छरों की भरमार के कारण ग्राहक असहज महसूस कर रहे हैं और ज्यादा देर तक रुकना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है।
राधा कृष्ण होटल के संचालक अनिल शर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष से अपील की है कि –
“इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर में तुरंत छिड़काव और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। होटल व भोजनालय जैसे स्थानों पर यह मच्छर खाद्य प्रदूषण फैला रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।”
जय हिंद वॉच सेंटर के संचालक रईस खान ने भी कहा:
“इन मच्छरों से ग्राहक दुकान पर रुकने से कतराने लगे हैं। यह समस्या व्यवसाय को तो नुकसान पहुँचा ही रही है, लेकिन इससे आमजन का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए।”
एक ऑटो व्यवसायी पंकज ने कहा कि-
“इस विकट समस्या से जल्द छुटकारा दिलाने स्वास्थ्य विभाग और नगर प्रशासन जल्द इनकी रोकथाम की कार्यवाही करें ।”
महिलाएं और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित
घरों में काम करने वाली महिलाओं को भोजन बनाने और घर की साफ-सफाई में भारी परेशानी हो रही है। छोटे बच्चे इन मच्छरों की चपेट में आकर आंखों में जलन, खांसी और पेट की तकलीफों से जूझ रहे हैं।
स्थानीय गृहिणी सुमित्रा बाई ने कहा:
“रसोई में ये मच्छर हर तरफ उड़ते रहते हैं। डर लगता है कि कहीं खाना दूषित न हो जाए। बच्चे दूध तक नहीं पी रहे।”
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
चिकित्सकों का कहना है कि इन मच्छरों के कारण अंजन (आंख आना), खाद्यजनित रोग, और त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियाँ तेजी से फैल सकती हैं। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।
जनता और व्यवसायियों की एकजुट अपील – “तत्काल हो कीटनाशक छिड़काव”
नगर के व्यापारी, नागरिक और समाजसेवी संगठनों ने एक स्वर में मांग की है कि:
-
नगर परिषद पूरे क्षेत्र में फॉगिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तत्काल शुरू करे ।
-
स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच और जागरूकता अभियान चलाएं ।
-
संक्रमण के प्राथमिक लक्षणों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो ।
यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामूली मच्छर, बड़ी आपदा का कारण बन सकता है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
तेजस रिपोर्टर डिजिटल के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में साल 2015 से सफर की शुरुआत की। अब समसामयिक विषयों पर खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।
221