अमृतमयी वर्षायोग 2025 की पुण्यमयी गूंज

SHARE:

रिपोर्ट – अतुल कुमार जैन
परतापुर/बांसवाड़ा | धर्म और तप की धरती वागड़ इस वर्ष एक ऐतिहासिक अध्याय की साक्षी बन रही है। अमृतमयी वर्षायोग 2025 के अंतर्गत परतापुर नगर में पूज्य आर्यिका श्री १०५ विज्ञानमति माताजी ससंघ (07 पिच्छी) के पावन सान्निध्य में श्रावक संस्कार शिविर 2025 का आयोजन दिव्य भावनाओं एवं विशाल तपोत्साह के साथ संपन्न हो रहा है।
पूज्य माताजी के चरणों में वर्षायोग का अनुपम वैभव
यह केवल एक शिविर नहीं, अपितु आत्मशुद्धि, संयम और आत्मकल्याण का वह महामार्ग है, जिस पर चलने का संकल्प न केवल दर्जनों, बल्कि सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने किया है।
इस वर्ष के शिविर में उपवास संकल्पों की जो संख्या सामने आई है, वह पूरे वागड़ अंचल को तप-तेज से प्रज्वलित कर रही है:

परतापुर (बड़ी माताजी ससंघ – 7 पिच्छी)
32 उपवास – 2
16 उपवास – 46
10 उपवास – 190
5 उपवास – 31
यह केवल आंकड़े नहीं, आत्मबल के प्रतीक हैं। यहां तप करते हुए साधकों की आभा और श्रद्धा स्वयं सिद्ध कर रही है कि जैन संस्कृति आज भी समर्पण और संयम की मिसाल है।
अन्य नगरों से भी तप की दिव्य गूंज
अरथूना नगर
पूज्य आर्यिका श्री १०५ पवित्रमति माताजी ससंघ (3 पिच्छी)
16 उपवास – 16
5 एवं 10 उपवास – 55
भींडर नगर
पूज्य आर्यिका श्री १०५ शरणमति माताजी ससंघ (3 पिच्छी)
16 उपवास – 6
10 उपवास – 100+
इन नगरों में चल रहे वर्षायोगों में भी तप की जो अलख जगी है, वह चतुर्थकालीन चर्या की प्रेरणा को उजागर करती है।
पूज्य गुरुदेवों का आशीर्वाद : तप का मूल स्रोत
इस सम्पूर्ण आयोजन के मूल में है –
महाकवि, दादागुरु आचार्य प्रवर श्री १०८ ज्ञानसागर जी महाराज
जिनके प्रथम शिष्य – संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज,
द्वितीय शिष्य – आचार्य कल्प श्री १०८ विवेकसागर जी महाराज,
और अभिनवाचार्य – श्री १०८ समयसागर जी महाराज जैसे तपशाली गुरुदेवों का प्रभावशाली तप, जिनके मंगल आशीर्वाद से आज यह तप-यात्रा इतनी विशाल और प्रभावशाली बन सकी है।
आइए, करें पुण्य की अनुमोदना
इन हजारों उपवासों के पीछे तप, त्याग और श्रद्धा की जो शक्ति है, वह हम सभी को प्रेरणा देती है।
हम सभी मिलकर इन तपस्वियों की साधना की अनुमोदना करें, क्योंकि
अनुमोदना समरंभो,
पुण्यवृद्धिकरो भवेत्।
यह वर्षायोग नहीं केवल एक आयोजन है, बल्कि जैन धर्म की उज्ज्वल ज्योति है, जो आने वाली पीढ़ियों को संयम, साधना और समर्पण की राह दिखा रही है।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
Raju Atulkar
Author: Raju Atulkar

"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल

Join us on:

सबसे ज्यादा पड़ गई
Marketing Hack4u
error: Content is protected !!