रिपोर्ट – कमलेश मीणा
उज्जैन | “जोखिम को अवसर में बदलना ही असली कृषि उद्यमिता है” – इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं उज्जैन जिले के ग्राम हरसोदन के प्रगतिशील कृषक श्री कमल पाटीदार, जिन्होंने फसल विविधीकरण को अपनाकर पारंपरिक कृषि पद्धतियों से अलग एक नई और सफल दिशा में कदम बढ़ाया है।
पारंपरिक खेती से आगे की सोच
श्री कमल पाटीदार ने बताया कि वे पहले संपूर्ण कृषि भूमि पर पारंपरिक रूप से सोयाबीन की ही खेती करते थे। लेकिन मौसम में लगातार हो रहे बदलाव, कीट प्रकोप और मूल्य में उतार-चढ़ाव जैसी समस्याओं के कारण उन्हें हर साल आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था। उनकी आमदनी सीमित थी और कृषि का भविष्य अस्थिर प्रतीत हो रहा था।
परिवर्तन की शुरुआत
इस स्थिति में कृषि विभाग के मार्गदर्शन और सलाह से उन्होंने फसल विविधीकरण (Crop Diversification) की दिशा में कदम बढ़ाया। उन्होंने तीन हेक्टेयर भूमि में विभिन्न फसलों का वैज्ञानिक तरीके से चयन कर खेती प्रारंभ की। यह परिवर्तन उनके लिए सिर्फ एक प्रयोग नहीं, बल्कि सफलता का मार्ग बन गया।
विविध फसलें, बहु-आय
श्री पाटीदार द्वारा अपनाई गई फसल योजना इस प्रकार है:
1 हेक्टेयर में – मूंगफली
0.5 हेक्टेयर में – स्वीट कॉर्न
0.5 हेक्टेयर में – मूंग
1 हेक्टेयर में – सोयाबीन
इस फसल संयोजन ने उन्हें एक से अधिक फसलों से आय प्राप्त करने का अवसर दिया, जिससे जोखिम भी कम हुआ और आर्थिक स्थायित्व भी प्राप्त हुआ।
स्वीट कॉर्न: कम समय, अधिक मुनाफा
श्री पाटीदार बताते हैं कि स्वीट कॉर्न की भुट्टियों की तुड़ाई 70 से 80 दिनों में की जा सकती है। इसके बाद फसल अवशेष का उपयोग साइलेज (पशु आहार) के रूप में भी किया जा रहा है, जिससे द्वितीयक आय का मार्ग भी खुल गया है।
मूंगफली की वापसी
उन्होंने रीज फरो (कुंड) विधि से मूंगफली की खेती की, जिससे फसल में बेहतर वायु संचार, पेगिंग और हार्वेस्टिंग में आसानी मिलती है। इससे अधिक उपज और अच्छा लाभ सुनिश्चित होता है। मालवा अंचल में यह फसल पारंपरिक रूप से होती थी, जिसे अब पुनः महत्व मिल रहा है।
उपसंचालक कृषि का दृष्टिकोण
इस संदर्भ में उपसंचालक कृषि ने बताया कि –
“कृषि की जोखिमता को कम करने, भूमि की उर्वरता बनाए रखने एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसल ए प्रेरक उदाहरण हैं।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
72