रिपोर्ट – राजू अतुलकर
भोपाल | श्री राधे कृष्ण पुरम, नर्मदापुरम रोड, भोपाल में एक भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण में संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 08 सितंबर 2025 (सोमवार) से 14 सितंबर 2025 (रविवार) तक प्रतिदिन आयोजित होगा।
इस सात दिवसीय कथा महोत्सव का शुभारंभ 08 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कलश यात्रा के साथ होगा, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज्जित होकर कलश धारण करेंगी और नगर में भगवद् नाम संकीर्तन करते हुए भव्य शोभायात्रा निकालेंगी।
कथा वाचक एवं कथा समय
इस धार्मिक आयोजन में श्रीधाम वृंदावन से पधार रहे प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री जी श्रीमद् भागवत कथा की अमृतवाणी प्रस्तुत करेंगे।
कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
संपर्क: पं. राजकुमार शास्त्री – 9575050789
कथा विश्राम एवं कन्या भोजन
सप्ताह का समापन 14 सितंबर, रविवार को कन्या भोजन और प्रसादी वितरण के साथ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।
आयोजक परिवार
इस पुनीत आयोजनका श्रेय जाता है ममता शर्मा, दीपक (देव) शर्मा (मिस्टोनिया) और समस्त गिरदोनिया परिवार को, जो इस कार्यक्रम को तन, मन, धन से सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
संपर्क: 8964841779, 7692980283
कथा स्थल
विवेक जागृति स्कूल के पास, श्री राधे कृष्ण पुरम, नर्मदापुरम रोड, भोपाल
जन साधारण से अपील
आयोजक मंडल की ओर से सभी धर्मप्रेमी जनों से निवेदन है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित इस दिव्य ज्ञान यज्ञ में पधारें, कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें तथा अपने जीवन को आध्यात्मिक दिशा प्रदान करें।
“तुलसीपछिन के पिये घटे न सरिता नीर,
दान दिये न धन घटे, जो सहाय रघुवीर।”
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!
सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: Raju Atulkar
"पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, जिम्मेदारी भी है…" साल 2015 से कलम की स्याही से सच को उजागर करने की यात्रा जारी है। समसामयिक मुद्दों की बारीकियों को शब्दों में ढालते हुए समाज का आईना बनने की कोशिश। — राजू अतुलकर, तेजस रिपोर्टर डिजिटल
77