रिपोर्ट : नेतराम पटेल
भोपाल। राजधानी की सबसे बड़ी करोंद मंडी में तेजस रिपोर्टर की टीम ने बारिश के मौसम में फलों और सब्ज़ियों की थोक कीमतों का जायज़ा लिया।
फल के दाम आम आदमी के बजट
ग्राहकों का कहना है कि “फिलहाल फल के रेट सही चल रहे हैं, आम आदमी के बजट में हैं।” वहीं व्यापारियों का कहना है कि मंडी में फिलहाल आवक बहुत ज़्यादा है, इसी वजह से थोक दाम अपेक्षाकृत कम बने हुए हैं।
करोंद मंडी के जाने-माने व्यापारी सैय्यद साजिद अली, जो बड़े स्तर पर सेब का कारोबार करते हैं, ने बताया कि “हमारे यहां सेव कुल्लू और शिमला से आते हैं। अलग-अलग वैरायटी मौजूद हैं और हर वर्ग के ग्राहक के लिए दाम भी अलग-अलग तय किए गए हैं।”मंडी में फिलहाल फल-सब्ज़ियों की भरपूर सप्लाई और फलों की अच्छी क्वालिटी से खरीदार भी संतुष्ट नज़र आए।
…ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
9