एमपी-यूपी बॉर्डर: दिनारा चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली, परेशान चालक ने फंदा लगाकर किया प्रदर्शन, वीडियो वायरल

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल जैन
शिवपुरी | एमपी-यूपी बॉर्डर स्थित दिनारा चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। वसूली से परेशान एक ट्रक चालक ने ट्रक पर चढ़कर गले में फंदा लगा लिया और खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को समझाइश देकर नीचे उतारा और मामला जांच में लिया है।

वायरल वीडियो से निकले प्रमुख बयान-
“मेरे सारे कागज पूरे हैं, फिर भी मुझसे पैसे मांगे गए।”
“500 रुपये नहीं देने पर ऑनलाइन चालान काट दिया।”
“गाड़ी में बैठाकर धमकाया गया कि और चालान काट देंगे।”
“हम जैसे चालकों को रोज़ाना अवैध वसूली का शिकार होना पड़ता है।”

क्या है पूरा मामला

राजस्थान के जोधपुर निवासी ट्रक चालक श्रवण राम विश्नोई (33) अपने ट्रक (आरजे 19 जीजे 8249) में झारखंड से राजस्थान के लिए केबल ड्रम लेकर जा रहा था। 25 अगस्त की शाम 4 बजे वह सिकंदरा आरटीओ बैरियर (दिनारा) पहुंचा।कागज पूरे होने के बावजूद आरटीओ कर्मचारियों ने उससे 500 रुपये अवैध वसूली की मांग की। पैसे देने से मना करने पर बोलेरो (क्रमांक एमपी 13 जेडजे 3014) में बैठे लोगों ने धमकाकर उसका ऑनलाइन चालान काट दिया।जब उसने आपत्ति जताई तो दो-तीन लोग और आकरगाली-गलौज करने लगे।चालक का विरोध इस दबाव और मनमानी से दुखी चालक ने गले में फंदा डालकर वीडियो बनाया और कहा कि आरटीओ और पुलिस की वसूली से परेशान हूं। वीडियो वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया।
                    ट्रक चालक गले में फंदा लगाकर प्रदर्शन करता हुआ

पुलिस की जांच जारी

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर चालक को समझाया गया और सुरक्षित उतारा गया। चालक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

error: Content is protected !!