खनियाधाना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी 53 सहायिकाएं व 6 कार्यकर्ता चयनित

SHARE:

रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
पिछोर (शिवपुरी)। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन और एसडीएम ममता शाक्य की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति ने खनियाधाना जनपद पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी करते हुए अनंतिम सूची जारी कर दी है।

आपत्तियां 7 दिन में होंगी दर्ज

एसडीएम ममता शाक्य ने बताया कि क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों पर 09 कार्यकर्ता और 98 सहायिकाओं के पद रिक्त थे। समिति द्वारा आवेदनों की जांच के बाद 06 कार्यकर्ता और 53 सहायिकाओं का चयन किया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची पर आपत्ति है तो वह सात दिनों के भीतर ऑनलाइन दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। सीडीपीओ प्रियंका बुनकर ने बताया कि चयन सूची एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है
सहायिकाओं की सूची में कई नाम शामिल हैं जिनमें –
  • आदिवासी बस्ती पीपलखेड़ा से नीतु बदरेतिया
  • हीरापुर से मनीषा आदिवासी
  • पंचराई (आदिवासी बस्ती) से रचना आदिवासी
  • सीतापुर से पूजा आदिवासी
  • ककरऊ बधारी से संजना आदिवासी
  • हरिजन मोहल्ला बमोरखुर्द से सोनम वंशकार
  • मसूरी से राधिका यादव
  • कंचनपुर से रुचि यादव
  • बुडनपुर से अंजना यादव
  • पौठ्याई से रक्षा कोली
    आदि प्रमुख हैं।
वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए चयनित नामों में वर्षा यादव (मजरा धमधोली), बिलकेश लोधी (हिनोतिया), संध्या आदिवासी (बामोरकला सिद्धपुरा एवं कंचनपुरा), स्वीटी लोधी (मुहारी), निधि शर्मा (नई आदिवासी बस्ती मायापुर) प्रमुख हैं।

बता दें कि दावा-आपत्ति निपटान के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
दैनिक तेजस रिपोर्टर
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।
SURAJ MEHRA
Author: SURAJ MEHRA

साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है

Join us on:

error: Content is protected !!