रिपोर्ट-अतुल कुमार जैन
शिवपुरी। सायबर सेल शिवपुरी ने जिले में गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत 150 मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 28 लाख रुपये है, बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में सुपुर्द किए गए।
शिवपुरी सायबर सेल लगातार आमजन से प्राप्त आवेदनों पर काम कर रही है ताकि लोगों के खोए मोबाइल वापस मिल सकें। इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से भी मोबाइल बरामद कराए।
आमजन ने पुलिस के प्रयासों की सराहना
सायबर सेल शिवपुरी द्वारा वर्ष 2025 में अब तक कुल 250 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। मोबाइल वापस मिलने पर आमजन ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और खुशी जाहिर की।
इनकी रही विशेष भूमिका
इस सराहनीय कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, प्रआर विकास सिंह चौहान, आर आलोक व्यास, आर दामोदर परिहार, आर मानवेन्द्र गुर्जर और आर जलज रावत की विशेष भूमिका रही।
……..
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
84