✍️रिपोर्ट- नेतराम पटेल
भोपाल। राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर के आदेश पूरी तरह बेअसर साबित हो रहे हैं। आदेश के अनुसार बिना हेलमेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाना चाहिए, लेकिन शहर के ज्यादातर पंपों पर यह नियम केवल कागज़ों तक सीमित है। दिनभर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट बाइक सवारों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं, जहां पंप कर्मचारी रोकने के बजाय खुद सहयोग करते नजर आते हैं। सवाल उठता है कि जब प्रशासन ने नियम बनाया है तो उसकी निगरानी और कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
हादसों का खतरा बढ़ रहा
जानकारों का कहना है कि यदि पंप स्तर पर सख्ती बरती जाए तो हेलमेट पहनने की आदत तेजी से विकसित हो सकती है। लेकिन कर्मचारियों और मालिकों की लापरवाही सड़क हादसों में इजाफे का कारण बन रही है।
मालिकों का दबंग रवैया
होशंगाबाद रोड स्थित आर के पेट्रोलियम (हिंदुस्तान पंप) पर बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था। जब इस बारे में मालिक उमेश पाल से सवाल किया गया तो उन्होंने रोब झाड़ते हुए कहा – “कौन से मीडिया से हो? प्रेस वालों में मेरा रोज़ का उठना-बैठना है, आपसे जो बने वो कर लो।”
सवाल यह है कि मीडिया से मित्रता होना क्या नियम तोड़ने का लाइसेंस है?
इसी तरह प्रभात पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट पेट्रोल देने और हेलमेट एक्सचेंज की प्रथा खुलकर सामने आई। कर्मचारियों ने सफाई देते हुए कहा – “जनता की गलती है, उनके पास हेलमेट नहीं है तो हम क्या करें।”
नागरिकों की मांग
शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन को केवल आदेश जारी करने के बजाय पंपों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिन पंपों पर नियम तोड़ा जाए, उन पर जुर्माना लगाया जाए और बार-बार गलती करने पर उनका लाइसेंस रद्द किया जाए।
…
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
89