भोपाल | एमपी कांग्रेस में बदलाव के साथ बवाल शुरू हो गया कांग्रेस कमेटी द्वारा हाल ही में घोषित जिला अध्यक्षों की नियुक्ति अब विवादों में घिर गई है। प्रदेशभर में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुराने पदाधिकारियों ने नाराज़गी जाहिर की है। उनका कहना है कि नियुक्ति में वरिष्ठता, निष्ठा और संघर्षशील कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर चहेतों को पद सौंप दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में नए जिला अध्यक्षों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश नेतृत्व से फैसले पर पुनर्विचार की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी संगठन में मेहनतकश कार्यकर्ताओं को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, जिससे जमीनी स्तर पर असंतोष बढ़ रहा है।

राहुल गांधी को लिखा खून से खत , आत्मदाह की दी धमकी
राजधानी भोपाल में भी शहर अध्यक्ष को लेकर भारी बवाल देखने को मिल रहा है ,भोपाल कांग्रेस के नेता ने खून से राहुल गांधी को एक खत भी लिखा है ,जिसमें न्याय की मांग की है भोपाल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष के रूप में प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति के बाद मोनू सक्सेना पहले भी खुले रूप से विरोध जता चुके है , उनका आरोप है कि यह पद पाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत वाली डिफेंडर कार गिफ़्ट की गई थी उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द इस पूरे मामले में सबूतों के साथ खुलासा करेंगे

असंतोष कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
पार्टी सूत्र मानते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक स्तर पर यह असंतोष कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। वहीं, प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि सभी नियुक्तियां पार्टी की रणनीति और सर्वसम्मति से की गई हैं, और जल्द ही असंतोष को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस की ये नियुक्तियां आने वाले समय में पार्टी की एकजुटता और चुनावी तैयारी पर कितना असर डालेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
75