✍️ रिपोर्ट-डॉ.कमलेश मीना भोपाल। राजधानी भोपाल में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 22 अगस्त 2025 को भव्य युवा संगम (रोजगार मेला) आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि यह मेला भोपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज, बंगरसिया भोजपुर रोड पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
20 मल्टीनेशनल कंपनियां होंगी शामिल
इस रोजगार मेले में बड़ी बात ये है कि 20 से अधिक मल्टीनेशनल और प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। बता दें कि इनमें एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, बाला जी सिक्युरिटी सर्विस प्रा.लि., एनआईआईटी, भारती एयरटेल प्रा.लि., आईसीआई लाइफ इंश्योरेंस, फिडम एम्प्लायबिलिटी अकैडमी, नीवा हेल्थ इंश्योरेंस, शिव शक्ति, वर्धमान प्रा.लि. मंडीदीप, आइसर, एंड्रिट्ज़ हाइड्रो, एसएमपीएल, एसएनआर किआ, सत्यम मोटर्स, डायवर्सिटेक जनरल इंजीनियरिंग, दीवा लॉजिस्टिक्स, इंडीआईजी टेक्निकल ट्रेनिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट, बायो साइंस हेल्थ केयर शामिल हैं।
रोजगार का सुनहरा अवसर
अधिकारी ने आगे बताया कि मध्यप्रदेश के इच्छुक आवेदक-आवेदिकाएं अपने मूल प्रमाण पत्रों और बायोडाटा के साथ इस मेले में पहुंचकर मौके पर ही इंटरव्यू दे सकते हैं। कंपनियों की भर्ती उनकी शर्तों के अनुसार की जाएगी और उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया और अवसरों की जानकारी सीधे कंपनी से प्राप्त करनी होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर“
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
121