रिपोर्ट- डॉ.कमलेश मीना
उज्जैन | महाकाल नगरी “उज्जैन में आज बाबा महाकाल की शाही (राजसी) सवारी निकलेगी। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने वाले है। जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रशासन की और से देशभर से 10 लाख भक्तों के आने की आशंका जताई है।”
आसमान से होगी पुष्पवर्षा
“शाही सवारी में छह मुखारविंद शामिल होंगे। सात किलोमीटर लंबे मार्ग में 10 ड्रोन से रजत पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी। 70 भजन मंडलियों के साथ साधु-संत, पुलिस बैंड, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहित भी सवारी के साथ रहेंगे।” “राजसी सवारी के चल समारोह में सबसे आगे श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रचार वाहन रहेगा। उसके बाद यातायात पुलिस, तोपची, रजत ध्वज, घुड़सवार, विशेष सशस्त्र बल सलामी गार्ड, स्काउट-गाइड सदस्य, कांग्रेस सेवा दल और सेवा समिति बैंड चलेंगे। फिर मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों की 70 भजन मंडलियां रहेंगी “इनके बाद चंद्रमौलेश्वर की प्रमुख पालकी, भारत बैंड, गरुड़ पर विराजित शिव-तांडव, रमेश बैंड, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, गणेश बैंड, रथ पर श्री होल्कर स्टेट मुखारविंद, आरके बैंड, रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद, उसके बाद राजकमल म्यूजिकल ग्रुप बैंड और अंत में श्री मनमहेश स्वरूप हाथी पर विराजित होंगे।”
सेल्फी लेने पर रहेगी रोक, लाइव प्रसारण होगा
अधिक दर्शनार्थियों के आने पर सभी सवारी के दर्शन कर सके इसलिए मंदिर प्रबंध समिति चलित रथ पर दोनों ओर एलईडी से लाइव प्रसारण करेगी. वहीं फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्त अखाड़ा आदि क्षेत्रों में भी सवारी का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा. सवारी में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मार्ग पर मोबाइल डिटेक्शन टीम भी तैनात रहेगी और सेल्फी लेने पर रोक रहेगी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
56