डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के वर्ममान राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
राधाकृष्णन लंबे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय रहे हैं और पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी हाईकमान का मानना है कि दक्षिण भारत से उनका नाम आगे बढ़ाकर एनडीए न सिर्फ क्षेत्रीय संतुलन साधेगा बल्कि विपक्ष के लिए भी उन्हें चुनौती देना आसान नहीं होगा।
राजनाथ सिंह ने खड़गे से मांगा समर्थन
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से फ़ोन पर बात कर उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के समर्थन मांगा है सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह अन्य विपक्षी दलों से भी संवाद कर रहे हैं ताकि राष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो सके।
विपक्ष भी उतार सकता है अपना संयुक्त उम्मीदवार
वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने अभी अपने रुख़ को स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है।
9 सितंबर को होना है उपराष्ट्रपति पद हेतु चुनाव
बता दें कि पिछले महीने जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले उपराष्ट्रपति पद के इलेक्शन का चुनावी कार्यक्रम तय किया था. यह चुनाव 9 सितंबर को होगा. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते लोकप्रिय हिंदी आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे में
“दैनिक तेजस रिपोर्टर”
www.tejasreporter.com सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिक तकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ…24X7
मैं पंकज जैन ✍️और मेरे सहयोगी अब आप तक देश विदेश की महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।ऐसी ही ताज़ा और अहम ख़बरों के लिए जुड़े रहें!सभी अपडेट्स व नोटिफिकेशन प्राप्ति के लिए नीचे दिए गए बेल आइकन पर क्लिक कर अभी सब्सक्राइब करें।

Author: SURAJ MEHRA
साल 2022 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "सूरज मेहरा" आज भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति, करंट अफेयर्स में विशेष रुचि है , साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है , यहाँ मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी हलचल पर नज़र रहती है
105